Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: विधायक राजेश नागर ने शुरू कराए गांव शाहाबाद में 45 लाख रुपये के विकास 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज गांव शाहाबाद में 45 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में समान विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसका लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। गांव शाहाबाद पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का फूलमालाओं और पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों से  उन्होंने हाल चाल पूछा और चुनाव में निर्णायक मतों से जिताने पर धन्यवाद भी किया। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों की यहां रास्तों को पक्का करने की मांग थी। जिनका स्थानीय सरपंच अजब सिंह नागर की लगन और सरकार के सहयोग से आज निर्माण शुरू हो गया है।

आज यहां गांव शाहाबाद से ताजूपुर और ढैहकौला तक जाने वाले रास्तों का निर्माण कार्य शुरू करवाया है। जिनके पूरा होने पर स्थानीय लोगों को बड़ा लाभ होगा।  नागर ने कहा कि रास्ते विकास की पहली सीढ़ी होते हैं। जिनको प्राथमिकता से बनाने का काम किया जा रहा है। विधायक ने बताया कि इन रास्तों के निर्माण पर करीब 45 लाख रुपये की लागत आएगी। विधायक राजेश नागर ने कहा कि आज देश और प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलने से लोगों को उम्मीद बंधी है कि एक दिन पूरा देश ही भ्रष्टाचार मुक्त होगा, भाई भतीजावाद से मुक्त होगा। सभी को उनका हक प्राप्त होगा। नागर ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की नीतियों के कारण आज अंत में खड़े व्यक्ति तक सीधे सब्सिड़ी पहुंच पा रही है।

जबकि पहले तो कहते थे कि सौ में से 15 रुपये ही पहुंचते हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वह देशहित में लिए जाने वाले निर्णयों का साथ दें। भाजपा की सरकारें जनहितैषी सरकारें हैं। यहां पर भाई भतीजावाद नहीं बल्कि योग्यता ही एकमात्र पैमाना है। इस अवसर पर अजब सिंह सरपंच, पं हरिचंद, महरचंद नम्बरदार, जयबीर मैम्बर, सतबीर मैम्बर, बिजेन्दर मैम्बर, ओमदत्त वकील, राजकुमार वकील, राम मेहर, श्याम बीर, दादा श्यामी, सतपाल नागर, मास्टर चन्दीराम, दुल्ली चन्द नम्बरदार, ब्रह्म सिंह, राजू हवलदार, जयकरण, प्रीतम, महेन्द्र नागर, कुलदीप मैनेजर, पं आशाराम, अमन नागर, तेज सिंह  अधाना, गजराज कौशिक आदि अनेक लोग मौजूद थे। 

Related posts

फरीदाबाद : पिता के दोस्त के द्वारा आठ वर्षीय लड़की से बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया, गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में की मुलाकात।

Ajit Sinha

स्कॉर्पियो गाड़ी से स्टंटबाजी करने के मामले में 15,500 रुपये का ट्रैफिक चालान, लापरवाही से वाहन चलाने का मामला भी दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!