Athrav – Online News Portal
नोएडा

सीसीटीवी में चोरी करती कैद हुई दो महिलाएं, सेल्स गर्ल को  चकमा देकर 80 हजार के कपड़े चोरी कर हुई फुर्र -देखेँ सीसीटीवी फुटेज 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: ग्रेटर नोएडा के दुकानदारो में शॉप लिफ्टिंलग करने वाली महिला चोरो का आंतक है। ये महिला चोर शॉप लिफ्टिंलग की घटनाओ को सरेआम अंजाम दे रही जबतक दुकानदारो को शक  होता तब ये चोरी का माल लेकर रफूचक्कर हो जाती है। महिलाओं की यह करतूत दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती हैं। इस फुटेज के आधार पर  चोरी की वारदात देने वाली महिलाओं की काफी तलाश की पर वह इन महिला चोरों को पकड़ने में असफल रहे, अंत में इन महिला चोरों के खिलाफ इलाके के थाने में शिकायत दे दी हैं।  चोरी की कई घटनाए ऐसी भी है जिसमें चोरी  की वारदात कैमरे में कैद होने के वावजूद पुलिस इन चोरो को गिरफ्तार नहीं  पाई है। 

खबर के मुताबिक जगत फर्म मार्केट के एक मॉल में  सीसीटीवी में कैद हुई ये तस्वीरे देख कर आप भी चौंक जाएंगें  कि चोरों ने चोरी के कैसे नये-नये जो तरीके अपनाए जा  रहे है। ये तस्वीरे 12 जनवरी के शाम साढ़े आठ बजे कि है। मॉल में दो महिलाओं दाखिल होती है और कपडे देखने के बहाने एक महिलाएं मॉल में तैनात सेल्स गर्ल को उलझा देती है और दोनो  महिलाए बडी सफाई से मॉल से बांडेड कपडो का अपने इनर-वीयर में बने पॉकेट में चुराकर कर रख लेती है। जब काफी देर तक महिलाए कोई समान नहीं लेती है

तो सेल्स गर्ल को कुछ शक होता है तो दोनों महिलाए दुकान से निकल जाती है। लेकिन महिलाओं के जाने के बाद जब मॉल ओनर को सामान कम होने का शक होता है, तो वह सीसीटीवी में देखता है की किस तरह से इन दोनों महिलाओं ने उसके काउंटर से कपड़े चोरी किए  है। तब तक 80 हजार के कपड़े चोरी ये महिलाए फुर्र हो गई। अब मॉल ओनर कि शिकायत बीटा 2 पुलिस सीसीटीवी के आधार महिलाओ की तलाश कर रही है।

Related posts

मिले पिता के साथ लापता 2 मासूमों के शव, धारदार हथियार से की गई हत्या, पिता की तलाश में जुटी पुलिस।

Ajit Sinha

ग्राइंडर डेटिंग ऐप पर डेट पर बुला कर डरा धमका कर रुपये ऐंठने लूटने वाले गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

Ajit Sinha

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एयरसाइड ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए स्टेटिक के साथ पार्टनरशिप की

Ajit Sinha
error: Content is protected !!