Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

कार चोरी के इरादे से घूम रहे अंतरराज्यीय गिरोह के 5 बदमाशों को गिरफ्तार, तीन कार, लॉक तोड़ने का उपकरण बरामद  

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा थाना 49 पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए गिरोह के पाँच बदमाशों  को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों को  सेक्टर-117 स्थित दया की बगिया के सामने से  गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से और निशानदेही पर पुलिस ने तीन कार, कार का लॉक  तोड़ने के उपकरण व दो चाकू बरामद किए हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली-एनसीआर से कार चोरी कर उसे मेरठ, संभल, नूंह व कश्मीर में बेचते थे।    
पुलिस कि गिरफ्त में बैठे नफीस, शहजाद, हसीन अहमद, तौफिक और मोहम्मद आसिम शातिर किस्म के चोर है इनको सैक्टर- 49 पुलिस ने मुखबिर की  सूचना पर सेक्टर-117 स्थित दया की बगिया के सामने घेराबंदी करके पकड़ा है। इनके कब्जे से एक आई-20 कार , एक क्रेटा व एक सेंट्रो कार बरामद की गई है। एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि इन कारों को आरोपित ने दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से चोरी किया था। इनके कब्जे से कार चोरी के उपकरण वायर कटर, हथौड़ी, ड्रिल मशीन, डाई, पेचकस, पाना, गाड़ी स्टार्ट करने का स्विच, छेनी, टार्च, बैटरी, पेपर कटर, सेल, केलकुलेटर आदि उपकरण बरामद हुए हैं। गैंग का सरगना नफीस है जिस पर नोएडा-एनसीआर के अलग-अलग थानों में चोरी व अन्य धाराओं में कुल 19 मुकदमें दर्ज हैं। आरोपित पूर्व कई बार जेल जा चुका है। जेल से आने के बाद से दोस्त संग फिर से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था।

एडीसीपी नोएडा ने बताया कि आरोपित  मोहम्मद आसिम के ऊपर एक मुकदमा नोएडा और एक मुकदमा दिल्ली में दर्ज है। शहजाद, हसीन व तौफिक नफीस को कार चोरी में मदद करते थे। आरोपित बाजार, माल्स, सेक्टर, सोसायटी के बाहर से कार चोरी करते थे। चोरी से पूर्व एक आरोपित कार की रेकी करता तो, दूसरे साथी कार का शीशा तोड़कर उसे चोरी करके फरार हो जाते। अबतक सैकड़ों कार चोरी कर चुके हैं। पुलिस अब पूर्व में बेची गई कारों की बरामदगी में लगी है। कार खरीदने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

Related posts

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना ने तोड़ा अब तक का रेकॉर्ड, सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार

Ajit Sinha

महिला के गले से सोने की चैन छीनने की कोशिश के दौरान चाकू मार कर हत्या करने वाले दोनों कातिल अरेस्ट।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: बजाज फिनसर्व कंपनी के अधिकारी बनकर लोगों के साथ साइबर ठगी की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!