Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: लघु सचिवालय में फोटोस्टेट बूथों की निलामी 11 जनवरी को- यशपाल यादव 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:उपायुक्त यशपाल ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 (जनवरी 2021 से मार्च 2021) की तीन माह की अवधि के लिए लघु सचिवालय  सेक्टर -12 फरीदाबाद में फोटोस्टेट बूथों की खुली बोली की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन बूथों के लिए बूथ संख्या-2 दिव्यांग श्रेणी में 14760 रुपये मासिक ,बूथ संख्या-3 विधवा महिला के लिए 11367 रुपये मासिक, बूथ संख्या-4 दिव्यांग के लिए 13933 रुपये मासिक, बूथ संख्या-5 विधवा महिला के लिए  12421 रुपये मासिक, बूथ संख्या-6 दिव्यांग के लिए 12008 रुपये मासिक और बूथ संख्या-9 विधवा महिला के लिए 11092 रुपये मासिक की दर से रेट निर्धारित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बूथों की खुली बोली 11 जनवरी को सांय 03:00 बजे कमरा नंबर 208 में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। संबंधित फर्म बूथों की खुली बोली के समय अपने प्रमाण पत्र जिनमें पैन कार्ड व ड्राफ्ट प्रस्तुत करेंगे। किसी भी सहयोगी फर्म ठेकेदार के विरूद्ध कोई राशि बकाया नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसी के खिलाफ अभियोग, विवाद, किसी भी थाना अथवा न्यायालय में लंबित न हो। प्रत्येक मामले में अंतिम निर्णय उपायुक्त का मान्य होगा।

Related posts

अभिनेता तुषार कपूर पहुंचे सेट कोलंबस स्कूल

Ajit Sinha

बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद के तहत 31 दिसम्बर को यादगार के रूप में मनाया जाएगा-यशपाल

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड में आयोजित चर्चित “रामलीला” में केंद्रित सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने की शिरकत।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!