Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: युवा कांग्रेसी नेता ने गृहमंत्री व सीएम को लिखा पत्र, किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमें तुरंत रद्द करे सरकार : राजेश खटाना   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए 3 कृषि बिलों के विरोध में देशभर में हो रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शन का समर्थन करते हुए राजेश खटाना एडवोकेट लीगल विभाग हरियाणा युवा कांग्रेस ने कहा कि किसानों की सभी मांगें जायज है, जिन्हें सरकार को जल्द से जल्द मान लेना चाहिए। खटाना ने कहा कि इस बाबत उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर किसानों की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है।
यहां जारी प्रेस बयान में राजेश खटाना एडवोकेट ने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है और सरकार द्वारा पारित किए गए बिलों के खिलाफ अगर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे है तो सरकार को उनकी बात गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण करना चाहिए न कि तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों पर लाठीचार्ज, वाटर केनन व आंसू गैस का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान देश का अन्नदाता होता है और अगर सरकार अन्नदाता के साथ ही ऐसा सलूक करेगी तो फिर आम आदमी का क्या होगा। इस तरह के हत्थकंडे अपनाकर सरकार अपनी औछी मानसिकता का परिचय दे रही है, जो कि पूरी तरह से गलत है।

खटाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के इस आंदोलन में उनके साथ है और उनकी सभी मांगों का समर्थन करती है। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को जल्द से जल्द मान कर उनके आंदोलन को समाप्त करवाना चाहिए और जिन किसानों पर झूठे मुकदमें दर्ज हुए है, उन्हें भी तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।  

Related posts

फरीदाबाद: कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप के समर्थन में उमड़ने वाले जन सैलाब का सिलसिला लगातार जारी

Ajit Sinha

झूठी शिकायत देकर एक उद्योगपति को लूटपाट के मामले में फंसाने वाला उद्योगपति नवीन के खिलाफ केस दर्ज।

Ajit Sinha

फरीदाबाद:मुख्यमंत्री उड़न दस्ता ने पार्किंग व रेहड़ी -पटरी वालो से दोगुनी किराया वसूली करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!