Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच-30 ने ग्रीन फिल्ड कालोनी के 1 फ्लैट से दो शार्प शूटरों को हथियार सहित धर दबोचा,गैंगवार टला 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 ने आज ग्रीन फिल्ड कालोनी के एक फ्लैट से दो शार्प शूटर को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों शार्प शूटरों के पास पुलिस ने एक सिक्सर रिवाल्वर , 4 जिंदा कारतूस,1 देशी कट्टा, 1 स्विफ्ट कार, 1 अपाचे मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन शूटरों के मनोज मंगरिया, रवि मुझेडी व मोहित उर्फ़ हिटलर ने सुपारी देकर किसी शख्स को हत्या करने के लिए फरीदाबाद बुलाया था जब तक ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते पुलिस ने इन शूटरों को धर दबोचा।  

पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच, 30 के इंचार्ज विमल को एक गुप्त सूचना मिली कि फरीदाबाद के ग्रीन फिल्ड कालोनी में एक किराए के फ्लैट में दो शूटर ठहरे हुए हैं,जोकि किसी बड़ी वारदात देने के फिराक में हैं। इस सूचना को उन्होनें अपने वरिष्ठ अधिकारियों से साझा की। इसके बाद वहां से इजाजत मिलने के बाद एक विशेष टीम गठित की। इसके बाद उस टीम को मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर भेज दिया। जब तक यह दोनों शूटर कोई हरकत कर पाते उनकी टीम ने दोनों शूटरों को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम गौरव निवासी गांव सैदपुर,जिला बुलंदशहर ,उत्तर प्रदेश व रोहित उर्फ़ बड़ेल निवासी गांव शादीपुर जिला अलीगढ़, उत्तरप्रदेश बताया। तलाशी के दौरान 1 सिक्सर रिवाल्वर, 4 जिन्दा कारतूस , 1 देशी कट्टा, पुलिस ने बरामद किया।  इसके अतिरिक्त एक स्विफ्ट कार , एक अपाचे मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया।

पुलिस की माने  तो दोनों आरोपितों  ने पूछताछ में  बताया कि उनको मोहित उर्फ हिटलर जो कि बुलन्दशहर का रहने वाला है उसने फरीदाबाद के मनोज माँगरिया के पास बुलाया था।  जब दोनों आरोपित फरीदाबाद पहुंचे तो उनको ग्रीन फील्ड एरिया, सूरजकुंड में मनोज माँगरिया और  रवि मुजेडी ने फ्लैट दिलवा दिया और उन्हें एक गैगं  के 2 व्यक्तियो को मारने की सुपारी दी। दोनों आरोपित , पिछले कई दिनों से इसके लिए रेकी कर रहे थे।  इससे पहले की वो अपने मकसद में कामयाब हो पाते क्राइम ब्रांच-30 की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो इनमें मोहित उर्फ़ हिटलर ने कुछ दिन पहले मुज्जफरनगर , उत्तरप्रदेश में दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की थी। इस पर उत्तरप्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने 50 हजार रूपए इनाम घोषित किया हुआ हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों शूटरों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं इस रिमांड के दौरान पुलिस मोहित उर्फ़ हिटलर , मनोज मंगरिया व रवि मुझेडी के बारे में और गहनता से पूछताछ की करेंगी । 

Related posts

मई-जून 2025 के मध्यवर्ती पंचायती राज उप चुनाव आगामी 15 जून 2025 को : जिला निर्वाचन अधिकारी

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: सांस्कृतिक संध्या में हरियाणवी सिंगर एमडी देसी रॉकस्टार और सुभाष फौजी ने जमाया रंग।

Ajit Sinha

हिट एंड रन के मामले में फॉर्च्यूनर कार ने बीकॉम की तीन छात्रों को मारी टक्कर, वीडियो वायरल होने पर एफआईआर दर्ज।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!