Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार-देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा के थाना सेक्टर-58 पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।  गिरोह का मास्टर माइंड और उसकी महिला मित्र फरार है। ये लोग सेक्टर 62 स्थित एक बिल्डिंग में कॉल सेंटर चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 मोबाइल, एक लैपटॉप, 11 डेस्कटॉप और तीन हजार रुपये नगद बरामद किए हैं।

पुलिस की गिरफ्त में खड़े शकूरपुर दिल्ली निवासी शक्ति कुमार और प्रताप विहार गाजियाबाद निवासी अंकित कुमार उस गैंग के सदस्य है जो लोगो को लोन दिलाने के नाम लोगो के साथ ठगी कर रहे थे। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की आरोपियों ने माई इंडिया मनी डॉट कॉम के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई हुई है। इसी वेबसाइट के जरिए आरोपी साउथ इंडिया और सेंट्रल इंडिया के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। ये लोग पहले लोगो को 2 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन दिलाने का झांसा देते थे।फिर लोगो से फाइल आदि के नाम पर ये लोग, लोगों से मोटी रकम ले कर गायब हो जाते थे। 
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर सेक्टर-62 आईथम टावरमें स्थित इनके दफ़तर पर छापा मार के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यहीं से बैठकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना चन्दन और उसकी एक महिला मित्र प्रियंका है जो अभी फरार हैं।

Related posts

बिहार, सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र में हत्या करके दिल्ली में छिपा, पकड़ा गया।

Ajit Sinha

हरियाणा ब्रेकिंग न्यूज़:डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज की रोहतक रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक।

Ajit Sinha

अशोक उर्फ़ ठंडा पानी की अपहरण के बाद हत्या करने के सनसनीखेज मामले में 4 आरोपित पकड़े गए।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!