Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

पटरी पर अचानक आकर खड़े हो गए तीन हाथी, ड्राइवर ने तुरंत रोकी ट्रेन और फिर… रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के सिवोक-गुलामा खंड में एक बछड़े सहित तीन हाथियों ने रेल की पटरी पार की. जैसा की जानवर अक्सर किया करते हैं. एक ट्रेन उनके पास पहुंची. लोको पायलट ने हाथियों को बचाने के लिए वाहन को तुरंत रोक दिया. हाथियों को सुरक्षित दूसरी तरफ ले जाने के बाद ट्रेन चालक आगे बढ़ा.
पीयूष गोयल ने ट्विटर पर पूरे प्रकरण की एक छोटी क्लिप पोस्ट की और मन की उपस्थिति के लिए लोको पायलट की प्रशंसा की. पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में कहा, ‘लोको पायलट और चालक दल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने पश्चिम बंगाल में सिवोक-गुलामा सेक्शन पर एक बछड़े और तीन हाथियों की जान बचाई, जो पटरी पार कर रहे थे. पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और हाथियों ने सुरक्षित पटरी पार की.’


वीडियो को दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स मिले हैं. कमेंट सेक्शन में, लोगों ने लोको पायलट को भी धन्यवाद दिया. एक उपयोगकर्ता ने कहा, “यह बहुत अच्छा है जब मनुष्य अन्य प्रजातियों के जीवन को भी महत्व देते हैं.हम तभी विकसित हो सकते हैं जब समग्र विकास हो और ग्रह पर हर दूसरे जीवित प्राणी का सम्मान हो.” लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं…

Related posts

क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार रुड़की के पास डिवाइडर से टकराई, के बाद हुए गंभीर रूप से घायल, बीएमडब्लू कार में लगी आग

Ajit Sinha

हत्या के मुकदमे में 6 साल से फरार कुख्यात अपराधी जफरू को मेवात से भारी विरोध के बाद पकड़ा गया।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखे से खरीदारों को जमीन बेचने वाले धोखेबाज को 4 साल बाद अरेस्ट किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!