Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

नॉएडा: 69 लाख 18 हजार 900 रूपए की नकदी के साथ शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार-देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: मुंबई से नकदी चुराकर सहारनपुर जा रहा शख्स  गिरफ्तार, 69 लाख बरामद, चेकिंग के दौरान बिसरख पुलिस ने चार मूर्ति गोल चक्कर से पकड़ा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कोतवाली बिसरख पुलिस ने किराए  की गाड़ी में दो ड्राइवरों को लेकर सहारनपुर जा रहा एक व्यक्ति को वाहन चेकिंग गौड़ सिटी चौक के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 69 लाख  18 हजार 900 रुपये की नकदी बरामद की है। ये रुपए वह अपने भाई के साथ मिल मुंबई में उसके सेठ घर से चोरी किए थे और चोरी के रूपए लेकर अपने घर सहारनपुर जा रहा था।  

नोटो के साथ खड़ा ये शख्स गुलनवाज उर्फ आरिफ है, जिसको बुधवार की रात बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। तलाशी के दौरान उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। इस बात की जानकारी अफसरों को दी गई और बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई गई। गिनती के बाद पता चला कि बरामद नोट 69 लाख 18 हजार 900 रुपये है।  डीसीपी सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि बुधवार की रात चेकिंग के दौरा एक कार को रोका गया। उसमें दो ड्राइवर और एक सवारी थी। चालकों में गिरिराज शर्मा  और रवि नायर थे। पुलिस उन्हें चार मूर्ति गोलचक्कर से जांच के लिए थाना ले आई। जांच के दौरान गाड़ी से कुल 69 लाख 18 हजार 900 रुपये बरामद हुए। इसकी फोरेंसिक टीम से वीडियोग्राफी भी कराई गई। 

डीसीपी ने बताया कि बरामद धनराशि के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर गुलनवाज ने बताया कि वह बीते 11 अक्टूबर को हवाई जहाज से अपने भाई शाहनवाज के पास मुंबई गया था। वहां उसका भाई नौकरी करता है। उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसके सेठ के यहां से नोटों से भरा बैग चोरी कर लिया । उसका भाई मुम्बई में ही है और वह किराए  की गाड़ी में दो ड्राइवरों को लेकर चुराये गए  रुपयों के साथ अपने घर सहारनपुर जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही वह पकड़ा  गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह इस गाड़ी को आगे जाकर छोड़ देता और अपने घर किराए  की दूसरी गाड़ी लेकर जाता। इससे मुंबई से आए चालकों को उसके घर के बारे में जानकारी नहीं होती। उन्होंने बताया कि वे मुंबई पुलिस से संपर्क कर रुपयों की चोरी के बाबत जानकारी कर रहे हैं।

Related posts

लाइव वीडियो सुने: मोदी सरकार ने अग्निपथ योजना की आड़ में डेढ़ लाख युवाओं का भविष्य बर्बाद किया- कांग्रेस

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ऑटो यूनियन के प्रधान गोपाल को ऑटो चालक से प्रति दिन की अवैध वसूली करने व मारपीट के मामले में पकड़ा गया।

Ajit Sinha

होटल स्वीट पैलेस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, होटल प्रबंधक, 7 लड़कियों सहित कुल 14 लोग अरेस्ट, होटल सील

Ajit Sinha
error: Content is protected !!