Athrav – Online News Portal
हरियाणा

आढ़तियों की बल्ले-बल्ले, गेहूं के लस्टर लॉस की करोड़ों की राशि पहुंची खातों में: दुष्यंत चौटाला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: प्रदेश के हजारों आढ़तियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। गेहूं की फसल के लस्टर लॉस के नाम पर खरीद एजेंसियों द्वारा आढ़तियों से वूसली गई करोड़ों रूपये की राशि अब वापस उनके खातों में पहुंच गई है। इसके साथ ही आढ़तियों की लस्टर लॉस की वापसी की प्रमुख मांग पूरी हो गई है। इसके लिए आढ़ती एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है। लस्टर लॉस की यह राशि सरकार स्वयं वहन करेगी। प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों द्वारा की गई गेहूं की सरकारी खरीद में खरीद एजेसियों ने लस्टर लॉस के रूप में लस्टर 9 रुपए 62 पैसे प्रति क्विंटल की दर से राशि काट ली थी। प्रदेशभर में लस्टर लॉस की दर क्षेत्रवार भिन्न-भिन्न थी। लस्टर लॉस का आर्थिक बोझ प्रदेश के हजारों आढ़तियों की जेब पर पड़ा था। आढ़तियों की मांग की थी उनके खाते से लस्टर लॉस की राशि न काटी जाए बल्कि सरकार स्वयं इस लॉस को वहन करें। द फूड ग्रेन डीलर एसोसि एशन, उचाना के पदाधिकारियों,सदस्यों सहित अन्य आढ़ती एसोसिएशन ने सितंबर माह में चंडीगढ़ में उपमुख्यमंत्री से मिलकर लस्टर लॉस की रकम वापस करने की मांग की थी।

उचाना एसोसिएशन के प्रधान विरेंद्र उचाना ने कहा कि लास्टर लॉस कटने से प्रदेश के आढ़तियों की जेब पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उनका कहना था कि प्रदेशभर के हजारों आढ़तियों के खातों से करोड़ों रूपये की राशि हैफेड, फूड कारपोरेशन आफ इंडिया, हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा वसूली गई थी। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का जिम्मा संभाल रहे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस मांग को पूरा करने को लेकर आढ़तियों को लेकर आश्वस्त किया था। आढ़तियों की अब यह मांग पूरी हो गई है और अधिकांश आढ़तियों के लस्टर लॉस की राशि उनके खातों में यह पहुंच गई है, जिससे प्रदेश के हजारों आढ़तियों को लस्टर लॉस का नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले से प्रदेशभर के करीब 22 हजार गेहूं खरीददारों को करीबन 50 करोड़ रूपये की लस्टर लॉस की राशि उनके खातों में पहुंची है। द फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन उचाना के पदाधिकारी सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के आवास पर पहुंचे और लस्टर लॉस की राशि वापस देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। एसोसिएशन के प्रधान विरेंद्र उचाना ने कहा कि अकेले उचाना में सभी एजेंसियों द्वारा काटी गई राशि एक करोड़ के करीब बनती है। आढ़तियों को राशि को वापिस दिलाने में उपमुख्यमंत्री की अहम भूमिका रही। – कपास की खरीद को लेकर भी केंद्र सरकार से करूंगा बात – दुष्यंत चौटालासिरसा में डिप्टी सीएम से मुलाकात के दौरान वीरेंद्र उचाना ने मांग की कि जिस तरह से गेहूं, पीआर की खरीद सरकार आढ़तियों के माध्यम से कर रही है

उसी तरह से कपास की खरीद भी आढ़तियों के माध्यम से करवाकर उनको आढ़त दी जाए। आढ़त आढ़तियों का हक है इसलिए उनका हक उन्हें केंद्र सरकार से बातचीत करके दिलवाने का काम डिप्टी सीएम करें। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बारे में वे केंद्र सरकार से जल्द बात करेंगे। डिप्टी सीएम ने दिए आदेशआढ़तियों से समन्वय कर सचिव शेड्यूल बनाने में करें सहयोगआढ़तियों द्वारा पीआर के सीजन में गेहूं के सीजन की तरह आढ़तियों के माध्यम से शेड्यूल बनाने की मांग पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने तुरंत प्रभाव से मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारी को फोन करके 25 प्रतिशत किसान सचिव के माध्यम से बुलवाने के निर्देश को लागू करने के आदेश दिए ताकि जो किसान मंडी में आए उसकी फसल बिके। आढ़तियों को पता होता है कि किस किसान की फसल कट चुकी है। आढ़ती के माध्यम से शेड्यूल बनने पर किसान परेशान नहीं होंगे। आढ़तियों द्वारा रखी गई मंडी में बारिश के पानी की निकासी करवाने, उचाना मंडी में आस-पास पार्क बनवाने की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया।

Related posts

हरियाणा गृह विभाग ने सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान के बीच संपत्ति नुक्सान की रिकवरी के लिए उठाए सख्त कदम

Ajit Sinha

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएगी

Ajit Sinha

गुरुग्राम में सीआरपीएफ के नव-नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों के 55वें बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित

Ajit Sinha
error: Content is protected !!