Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज 23 किलोग्राम हेरोइन के साथ 5 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, कीमत 90 करोड़ रूपए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज पांच अनतर्राष्टीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं। गिरफ्तार किए गए पांचों ड्रग तस्करों के पास से 23 किलोग्राम अच्छे क़्वालिटी की हेरोइन व दो कारें बरामद किए गए हैं। बरामद की गई हेरोइन की इंटरनेशनल बाजार में लगभग 90 करोड़ रूपए हैं। इनमें से एक स्विफ्ट कार व एक वैगनार कार शामिल हैं। 

पुलिस के मुताबिक जिन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं उनके नाम उदय कुमार, उम्र 30 साल ,निवासी गांव सैदपुर, दिग्वाड़ा , जिला सारन , बिहार , सुबोध दास , उम्र 26 साल, निवासी मौसन टोला, कमरुद्दीनपुर , जिला बेगूसराय, बिहार,संजीव कुमार, उम्र 25 साल निवासी मौसन टोला , कमरुद्दीन पुर ,बेगूसराय , बिहार , नित्यानंद ,उम्र 28 साल , गांव पदम् पुखुरी, जिला गोलाघाट , आसाम व राहुल हैंडीकी , उम्र 30 साल , निवासी बेटोनिपलहार , जिला गोला घाट आसाम हैं।     

Related posts

राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री सुष्मिता देव ने केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण पर किया पलटवार-देखें वीडियो

Ajit Sinha

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज रिटायर्ड फौजी को बोले, “तुम्हारी लड़ाई लड़ने के लिए मैं बैठा हूं, तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं”

Ajit Sinha

7 टीमें और 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद स्कूल से लापता दो छात्र दिल्ली से बरामद-वीडियो देखें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!