Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज 23 किलोग्राम हेरोइन के साथ 5 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, कीमत 90 करोड़ रूपए हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज पांच अनतर्राष्टीय ड्रग गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं। गिरफ्तार किए गए पांचों ड्रग तस्करों के पास से 23 किलोग्राम अच्छे क़्वालिटी की हेरोइन व दो कारें बरामद किए गए हैं। बरामद की गई हेरोइन की इंटरनेशनल बाजार में लगभग 90 करोड़ रूपए हैं। इनमें से एक स्विफ्ट कार व एक वैगनार कार शामिल हैं। 

पुलिस के मुताबिक जिन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं उनके नाम उदय कुमार, उम्र 30 साल ,निवासी गांव सैदपुर, दिग्वाड़ा , जिला सारन , बिहार , सुबोध दास , उम्र 26 साल, निवासी मौसन टोला, कमरुद्दीनपुर , जिला बेगूसराय, बिहार,संजीव कुमार, उम्र 25 साल निवासी मौसन टोला , कमरुद्दीन पुर ,बेगूसराय , बिहार , नित्यानंद ,उम्र 28 साल , गांव पदम् पुखुरी, जिला गोलाघाट , आसाम व राहुल हैंडीकी , उम्र 30 साल , निवासी बेटोनिपलहार , जिला गोला घाट आसाम हैं।     

Related posts

दिल्ली ब्रेकिंग:बिग बॉस -सीजन 4 में जा चुके व देश के मशहूर कुख्यात चोर देवेन्द्र सिंह उर्फ ​​बंटी को चोरी के मुकदमे में अरेस्ट।

Ajit Sinha

कपडा कारोबारी से 5 करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने के जुर्म में पिता, पुत्र और उसके दोस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज करीब 16 करोड़ रूपए के हेरोइन के साथ चार तस्करों को अरेस्ट किया हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!