Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: एक तेज रफ़्तार कार फ्लाईओवर से गिरकर सड़क किनारे खड़ी बंद बॉडी के कंटेनर को चीरती हुई उसमें घुस गई -देखें तस्बीर   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: सेक्टर-31 थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे -2,फरीदाबाद -दिल्ली रोड पेट्रोल पम्प ,मेवला महाराजपुर मोड़ के नजदीक एक तेज रफ्तार कार फ्लाई ओवर से गिर कर सड़क किनारे खड़ी एक बंद बॉडी के कंटेनर को तोड़ती हुई उसके अंदर घुस गई। इस हादसे में कितना ज्यादा चोट   कार सवार को लगी हैं। इस बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाई हैं।

यह हादसा कैसे हुआ इस बारे में सही जानकारी और ज्यादा नहीं मिल पाई हैं। क्यूंकि  इस घटना के बारे में सेक्टर -31 थाने की पुलिस की जानकारी नहीं हैं पर यह घटना तो घटी हैं। इस घटना में माल का नुकशान तो तस्बीर दिखाई दे रही  हैं पर जान का  कोई नुकशान  हैं या नहीं। इस बारे में खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका हैं। यह घटना देर रात की बताई जा रही हैं। 
 
 

Related posts

सीएम मनोहर लाल ने बैठक में लगभग 2500 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को दी गई मंजूरी

Ajit Sinha

फरीदाबाद में सीपी  के. के. राव की मौजूदगी में पुलिस ने सायरन और थालियां बजा कर लोगों ने डॉक्टरों को सलाम किया, देखिए वीडियो।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद: वेब सीरीज “झोलाछाप” की स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए पहुंची जे. सी. बोस विश्वविद्यालय

Ajit Sinha
error: Content is protected !!