Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम: तोड़ी गई झुग्गियों का मलबा हटाने गई निगम टीम पर लोगों ने किया पथराव, अर्थमूभर मशीन के शीशे तोड़े।

गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम की इंफोर्समेंट टीम बृहस्पतिवार शाम सिकंदरपुर अरावली क्षेत्र में झुग्गियों का मलबा हटाने पहुंची। जैसे ही टीम ने अपना काम करना शुरू किया बड़ी संख्या में लोगों ने उन पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। बता दें कि कुछ दिन पहले नगर निगम ने यहां के लगभग ढाई किलोमीटर क्षेत्र में अवैध बसी झुग्गियों को तोड़ दिया था। यह टीम उसी का मलबा साफ करने पहुंची थी। इस हमले में नगर निगम के चार कर्मचारियों को चोटें आईं हैं।

हमलावरों ने पुलिस वालों से उनकी लाठियां तक छीन ली और अर्थमूभर मशीन  का शीशा भी तोड़ दिया। अर्थमूभर मशीन चालक किसी प्रकार से अपनी जान बचा मौके से भागा। इस हमले में नगर निगम के जेई हरिओम से भी लोगों ने हाथापाई की। इस मामले में नगर निगम की ओर से डीएलएफ फेज एक थाने में शिकायत दी गई है।

सिकंदरपुर अरावली क्षेत्र में कुछ दिनों पहले नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने बड़े पैमाने पर तोड़ फोड़ की थी। इस दौरान सैकड़ों अवैध रूप से बसी झुग्गियों को तोड़ दिया था। इसी का मलबा हटाने के लिए कर्मचारी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आसपास की लगभग 50 से 60 झुग्गियों में अपने परिवार के साथ रह रहे लोगों ने उन पर ईंटों और पत्थरों से अचानक हमला कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जब तक माजरा कुछ समझ में आता तब तक हमलावर उनकी लाठियां भी छीन चुके थे।

Related posts

गुरूग्राम के आरटीसी  भोंडसी में घुड़सवारी की रीजनल एक्वेस्ट्रियन लीग 15  से 17 नवंबर तक  होने जा रही है। 

Ajit Sinha

निकाय चुनाव : भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर गुरुवार को लगेगी आखिरी मोहर- ॐ प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

स्टार्टअप-20 शिखर कार्यक्रम को लेकर डीसी व सीपी ने लिया तैयारियों का जायजा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!