Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन

फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ का देखिए मस्ती भरे इस वायरल वीडियो को, अब तक 46 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ ने अपने इस्टग्राम अकॉउंट पर एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया हैं,जिसमें वह मस्ती करती हुई नजर आ रहीं हैं, कटरीना कैफ ने अपने केप्शन में लिखा हैं, पूरे दिन हर दिन फस्ट लगता है कि यह वही है जो आप reels All के साथ करते हैं। कटरीना कैफ की इस मस्ती वाली वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। अब तक इस वायरल वीडियो को 46 लाख  23 हजार 359 व्यूज हो चुके हैं और 7 हजार 127 लोग कमेंट कर चुके हैं।  


इस वायरल वीडियो में कटरीना कैफ कभी गीतार बजाते हुए नजर आती हैं , कभी बिस्तर पर गहरी नींद में सोती हुई, कभी टीशर्ट पहनते, कभी घर में पुछा नजर आती हैं और अपनों के साथ फूल मस्ती करती हुई नजर आती हैं। लिखे केप्शन में कैटरीना कैफ ने कहा हैं कि वह तो वहीँ कर रहीं हैं ,प्रति दिन करती आ रही हैं।  

Related posts

महिलाओं के हक और हिस्सेदारी के लिए महिला कांग्रेस शुरू करेगी देशव्यापी आंदोलन -अलका लांबा

Ajit Sinha

नई दिल्ली में 66 बैच के 13 हेड कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई।

Ajit Sinha

दिल्ली में परिवर्तन, अब पंजाब में, अगली बारी हरियाणा, कई दिग्गज नेता आप में हुए शामिल-डा. सुशील गुप्ता

Ajit Sinha
error: Content is protected !!