Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत ने ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ गाने पर किया था एनर्जेटिक डांस, देखें वीडियो

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने अंदाज से लोगों के दिलों में बखूबी जगह बना ली है. एक्टर ने 34 वर्ष की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत अपने काम के लिए खूब जाने जाते हैं. वहीं, हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह अपनी फिल्म ‘राब्ता’ के गाने ‘मैं तेरा बॉयफ्रेंड’ पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.


सुशांत सिंह राजपूत के इस वीडियो में उनकी एनर्जी, डांस और अंदाज तीनों ही काबिल-ए-तारीफ है. वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत के एनर्जेटिक डांस को लेकर उनके फैंस भी खूब तारीफ कर रहे हैं. उनका यह थ्रो-बैक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही इसे अब तक इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस से भी खूब पहचान बनाई है. उन्होंने झलक दिख ला जा और जरा नचके दिखा जैसे कार्यक्रम में अपने डांस से लोगों का खूब दिल जीता था.बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को अपने घर में मृत पाए गए थे.उनके निधन को लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. एक्टर के अंतिम संस्कार के लिए उनका परिवार पटना से मुंबई आया था. वहीं, एक्टर के करियर की बात करें तो उन्होंने स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल किस देश में है मेरा दिल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत सीरियल पवित्र रिश्ता में मुख्य भूमिका अदा करती नजर आए थे. फिल्म काय पो चे सुशांत ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था.

Related posts

दिल्ली में बैलगाड़ी से पानी से बचने के लिए अंडरपास पार कर रहे थे लोग, फिर ऐसा क्या हुआ जो पानी में गिरते चले गए लोग – देखें लाइव वीडियो

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: दिल्ली सरकार के कैबिनेट के निर्णय को उप- राज्यपाल ने खारिज किया, दिल्ली पुलिस के पैनल को लागू करने के दिए आदेश

Ajit Sinha

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का उद्घाटन किया-जरूर पढ़े

Ajit Sinha
error: Content is protected !!