Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

मथुरा पुलिस की सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो रही प्रशंसा, देखें इस वायरल वीडियो में।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: मथुरा पुलिस की इस वक़्त सोशल मीडिया पर बड़ी तारीफ हो रहीं हैं, क्यों न हो पुलिस ने जिस तरीके से मानवीयता का परिचय दिया हैं ऐसे में तारीफ होना लाजमी हैं। दरसअल में एक परिवार ई -रिक्शा पर सवार हो कर मथुरा के रास्ते बिहार जा रहे थे। रास्ते में में ई -रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई और परिवार के लोग ई -रिक्शा को धक्का ला रहे थे।
  


इस दौरान मथुरा पुलिस की एक जिप्सी उनके पास पहुंची और जरा सी पूछताछ की। फिर पुलिस कर्मियों को ई -रिक्शा का धक्का लगाने के कारण का पता चला। इसके बाद पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों ने ई -रिक्शा में रस्सी बांध कर अपनी गाडी में बांध लिया और तेज रफ़्तार से  खींच कर एक ढाबा पर पुलिस कर्मी ले गए और वहां पर पूरे परिवार को खाना खिलाया और उसकी ई -रिक्शा की बैटरी को फूली चार्ज करवाया। इसके बाद उन लोगों को बिहार के लिए रवाना कर दिया। 

Related posts

अपने बालों की वजह से,15 साल के सिदक दीप गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लिविंग मेल टीनएजर के रूप नाम दर्ज

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आयोजित प्रेस वार्ता में बोले, मध्य प्रदेश की जनता का फैसला उन्हें स्वीकार है।

Ajit Sinha

जो लोग अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति में हैं, वे मध्य प्रदेश और देश का क्या भला करेंगे-अमित शाह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!