Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

मथुरा पुलिस की सोशल मीडिया पर आखिर क्यों हो रही प्रशंसा, देखें इस वायरल वीडियो में।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: मथुरा पुलिस की इस वक़्त सोशल मीडिया पर बड़ी तारीफ हो रहीं हैं, क्यों न हो पुलिस ने जिस तरीके से मानवीयता का परिचय दिया हैं ऐसे में तारीफ होना लाजमी हैं। दरसअल में एक परिवार ई -रिक्शा पर सवार हो कर मथुरा के रास्ते बिहार जा रहे थे। रास्ते में में ई -रिक्शा की बैटरी खत्म हो गई और परिवार के लोग ई -रिक्शा को धक्का ला रहे थे।
  


इस दौरान मथुरा पुलिस की एक जिप्सी उनके पास पहुंची और जरा सी पूछताछ की। फिर पुलिस कर्मियों को ई -रिक्शा का धक्का लगाने के कारण का पता चला। इसके बाद पीसीआर में तैनात पुलिस कर्मियों ने ई -रिक्शा में रस्सी बांध कर अपनी गाडी में बांध लिया और तेज रफ़्तार से  खींच कर एक ढाबा पर पुलिस कर्मी ले गए और वहां पर पूरे परिवार को खाना खिलाया और उसकी ई -रिक्शा की बैटरी को फूली चार्ज करवाया। इसके बाद उन लोगों को बिहार के लिए रवाना कर दिया। 

Related posts

एलजी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने की नहीं दी अनुमति

Ajit Sinha

यादों में मनमोहन: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि,पंचत्व हुए विलीन-सीधा लाइव वीडियो देखें।

Ajit Sinha

लूट के दौरान गोली मारकर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले छेनू गिरोह का शार्प शूटर अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!