Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

जाल में फंस गया था का लंगूर का बच्चा, किसान के निकालते ही बच्चे को लेकर हुई चंपत मां… देखें वायरल वीडियो

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
लंगूर और उसके बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लंगूर के बच्चे का गर्दन जाल में फंसा हुआ है, और गांव के कुछ लोग इस बच्चे का गर्दन जाल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जैसे- तैसे कर के बच्चे को जाल से निकाल लिया जाता है और फिर उसे उसकी मां के पास जाकर छोड़ दिया जाता है. जैसे ही लंगूर अपने बच्चे को देखती है बिना समय गवाएं गोद में लेकर जंगल की तरफ भाग जाती है.


आपको बता दें कि यह साल 2019 का वीडियो है लेकिन ट्विटर पर एक बार फिर से शेयर होने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रामेन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा,जो लोग बिना हल्ला मचाये किसी की सहायता करते हैं, असल में वही हीरो हैं. साथ ही उन्होंने लिखा,इन किसानों ने लंगूर के बच्चे को कितने प्यार से बचाया साथ ही उसे अपनी मां से भी मिलवाया. इस वीडियो को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है. और इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो पर 3 हजार से अधिक लाइक्स और 900 से अधिक रिट्वीट मिल चुके हैं.सिर्फ इतना ही नहीं अब तक इस वीडियो को 2 लाख 78  हजार से अधिक व्यूज हो चुके है. कई लोगों ने इस वीडियो में किसानों की तारीफ की है साथ ही साथ बच्चे को मां से मिलवाने के लिए आभार व्यक्त किया है. 

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चेनब ब्रिज – दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्क और अंजी ब्रिज का किया उद्घाटन-लाइव वीडियो देखें।

Ajit Sinha

‘हम रामराज्य की अवधारणा से प्रेरणा लेकर दस सिद्धांतों पर चला रहे दिल्ली में सरकार-सीएम केजरीवाल

Ajit Sinha

सीएम केजरीवाल ने ओखला लैंडफिल साइट का किया दौरा, बोले- काम में तेज़ी लाने के लिए एक और एजेंसी लगाएंगे

Ajit Sinha
error: Content is protected !!