Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

एक प्रेमी ने अपने पूर्व प्रेमिका की आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें 200 से अधिक अश्लील वेबसाइड को बेच डाला।

दिल्ली से सटे नोएडा में एक प्रेमी की सनसनीखेज करतूत सामने आई है। प्रेम संबंध टूटने के चार साल बाद प्रेमी ने शर्मनाक हरकत को अंजाम देते हुए अपनी पूर्व प्रेमिका की आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें 200 से अधिक अश्लील वेबसाइड को बेच डालीं। वहीं, एक अन्य आरोपित ने तो महिला की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सैकड़ों वेबसाइड पर अपलोड भी कर दिए। पुलिस  जांच यह भी पता चला है कि आरोपित ने महिला की वीडियो व फोटो इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं। पीड़ित महिला को इसका पता चला तो वह हैरान रह गई, क्योंकि आरोपित और उसके बीच सहमति से संबंध बने थे। बताया जा रहा है कि प्रेमी ने झूठ बोलकर महिला से करीबी बढ़ाई थी कि वह शादीशुदा नहीं है।

वहीं, जांच में जुटी पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपित के पास पेटीएम के जरिये अश्लील वीडियो और आपत्तिजनक तस्वीरों की एवज में पैसे आए। नोएडा पुलिस ने पिछले दिनों आरोपित को पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना जिले से प्रेमी को गिरफ्तार किया। नोएडा पुलिस की मानें तो वह पेटीएम की मदद से पूरे मामले की तह तक जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस केस में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि कंपनी में काम करने के दौरान 4 साल पहले महिला और आरोपित करीब आए। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। आरोप है कि प्रेमी ने महिला के रिश्ते बनाने के दौरान वीडियो बना लिए और चुपके से आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं।  पुलिस जांच में पता चला है कि कुछ साल पहले प्रेमी ने महिला के अश्लील वीडियो और तस्वीरें वायरल की थीं। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की तो दौनों में समझौता हो गया। महिला का कहना है कि उसके प्रेमी ने यह बात हमेशा छिपाई कि वह शादीशुदा है। बाद में महिला को पता चला कि न केवल वह शादीशुदा है, बल्कि तलाकशुदा है।  
 
 

Related posts

भ्रष्टाचार के मामले में आबकारी एवं कराधान विभाग के स्टेनो संत स्वरूप को विजिलेंस एंव एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: स्टेट विजिलेंस ब्यरों ने आज महिला थाना में तैनात महिला एएसआई को 10000 रूपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया अरेस्ट

Ajit Sinha

सुरक्षा गार्डों की दबंगई, वाहन को पार्क करने को लेकर हुए विवाद में रेजिडेंस के साथ गाली-गलौज और डंडे से पीटा-वीडियो वायरल।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!