Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

मध्यप्रदेश व राजस्थान से तस्करी कर लाई जा रही नशे की बडी खेप को पकड़ा, 1106 किलो चूरा व डोडा पोस्त बरामद, 5 आरोपी अरेस्ट 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने मध्य प्रदेश और राजस्थान से ट्रकों में छुपाकर प्रदेश में नशे की बडी खेप लाने की कोशिश को नाकाम करते हुए कैथल और पंचकुला जिला से 1106 किलोग्राम 340 ग्राम डोडा/चूरा पोस्त बरामद कर इस सिलसिले में पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नशे के सौदागरों ने प्रदेशवासियों को नशे की गिरफत में धकेलने की घातक तैयारी की थी लेकिन हमारी जांबाज पुलिस टीमों ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त कर उनके नापाक इरादों पर पानी फेर दिया।
               
प्रथम घटना में, एसटीएफ की टीम ने कैथल के तितरम मोड के पास एक नाके पर चेकिंग करते हुए हरियाणा नंबर के एक ट्रक को रोककर नियमानुसार तलाशी ली तो उसमें लदे नींबू के कट्टों के नीचे छिपाए गये 41 कट्टों में से 760 किलो डोडा पोस्त व 116 किलो चूरा पोस्त सहित कुल 876 किलो मादक पदार्थ बरामद किया। पुलिस ने इस सिलसिले में कुरुक्षेत्र जिले के देवीगढ़ रोड, कैथल निवासी सर्वजीत उर्फ सबली और जिला कुरूक्षेत्र निवासी विपिन को भी गिरफ्तार किया था। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशे की यह बडी खेप मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाए थे। दूसरी घटना में, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि नशीले पदार्थों की एक बड़ी खेप को राजस्थान के एक ट्रक में पंचकुला लाया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने टोल प्लाजा चंडीमंदिर के पास बैरिकेड्स लगा कर चैकिंग करते हुए एक ट्रक को रोककर जब छानबीन की तो उसमें प्लास्टिक के ड्रमों के नीचे छिपे 5 प्लास्टिक बैग से 200 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान पिंजौर के गांव रामपुर सियुड़ी निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। एक अलग मामले में,क्राइम ब्रांच पंचकुला की टीम ने जिरकपुर-कालका राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच नाके पर एक ट्रक में सवार दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से 30 किलो 340 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश निवासी भोला राम और गांव शाहपुर पिंजौर थाना निवासी संदीप के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए और आगे की विस्तृत जांच जारी है।
   

Related posts

डीएसपी गीतिका जाखड़ विश्व कुश्ती खेलों (पुलिस) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया

Ajit Sinha

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सादगी स्वभाव और कार्यप्रणाली की प्रशंसा.

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस ने एक कमरे को चारों तरफ से घेर कर दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया, दो पुलिस कर्मी हुए घायल ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!