Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

जंगल में शेरों को देख लड़की ने रोकी कार, धीरे से शेरनी ने खोला दरवाजा और फिर. देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर जंगल सफारी के वीडियो खूब वायरल होते हैं. कई ऐसी खटनाओं का वीडियो सामने आ चुका है, जहां शेरों ने सफारी कर रहे लोगों पर अटैक करने की कोशिश की हो.कार चला रही महिला ने सड़क किनारे बैठे शेरों को देख कार को रोक लिया.कार रोककर वो शेरों को देखने लगे.तभी एक शेरनी कार के पास आई और कार के अंदर देखने लगी.


तभी ड्राइवर ने कार को थोड़ा आगे बढ़ा दिया. शेरनी कार के करीब आई और पीछे का दरवाजा अपने मुंह से खोल दिया.गेट को खुला देख कार के अंदर बैठे लोग घबरा गए और तेजी से कार को आगे बढ़ा लिया. जैसे-तैसे वो अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शेरनी सफारी राइड पर जाना चाहती है. यह दरवाजा खोलती है और लिफ्ट मांगती है . यह आपकी अगली सफारी में भी हो सकता है. जंगली जानवरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें.’


इस वीडियो को उन्होंने ट्वटिर पर 20 मई की दोपहर को शेयर किया है. जिसके अब तक 14 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 200 से ज्यादा लाइक्स और 50 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.

Related posts

शशिकला को मिली सज़ा ने साबित किया… न्याय अभी ज़िंदा है

Ajit Sinha

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में शूटरों ने गोली मार कर की हत्या, 17 पुलिस कर्मी सस्पेंड

Ajit Sinha

नेशनल रेलवेज (एसएनसीएफ) और फ्रांस की एजेंसी-एएफडी के साथ त्रिपक्षीय समझौता

Ajit Sinha
error: Content is protected !!