Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

दुकान-बस-होम डिलीवरी-सैलून पर भी फैसला, जानिए लॉकडाउन 4 में क्या हैं गाइडलाइंस

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया है. इसके साथ ही मोदी सरकार ने लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट भी दी है. इन रियायतों में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सैलून की दुकानों के साथ ही बसों को चलाने की भी बात कही गई है.कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन को काफी अहम माना जा रहा है.

इसको ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. 18 मई से शुरू लॉकडाउन 4.0 देश में 31 मई 2020 तक लागू रहेगा.इस बार के लॉकडाउन में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं. वहीं दो नए जोन भी जोड़े गए हैं. इसके अलावा आज से कुछ नई रियायतें भी दी जा रही हैं.लॉकडाउन 4.0 के मुताबिक रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है. वहीं स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को खोलने की इजाजत भी दी गई है.हालांकि दर्शक स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नहीं जा सकेंगे.सिर्फ खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए इनको खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं लॉकडाउन 4.0 में शर्तों के साथ ऑफिस और दुकानों को खोलने की इजाजत भी दी गई है.साथ ही कंटेनमेंट जोन को छोड़कर ई-कॉमर्स को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में जरूरी और गैर-जरूरी सामानों को बेचने की इजाजत दी गई है. यानी अगर आपका मोहल्ला या गली कंटेनमेंट जोन में नहीं है तो अब कोई भी सामान ऑनलाइन मंगा सकेंगे.
वहीं, सभी तरह के ट्रकों को भी अनुमति दी गई है.इसके अलावा लॉकडाउन 4.0 में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कई अधिकार दिए गए हैं. लॉकडाउन 4.0 में राज्यों के बीच यात्री वाहन और बसें भी चलाई जा सकती हैं. हालांकि इसमें राज्यों के बीच आपसी सहमति जरूरी है. वहीं सैलून, मिठाई जैसी दुकानों को खोलने की इजाजत देने के अधिकार राज्य पर छोड़े गए हैं.साथ ही केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने के साथ ही राज्यों से कहा है कि कंटेनमेंट जोन छोड़कर सभी जगह व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. साथ ही दुकानें खोलने की रियायत को लेकर राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं.

Related posts

अस्पतालों में जितने कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, उनमें से ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं- सौरभ भारद्वाज

Ajit Sinha

साथ ही, असम की जनता को एक शुभ समाचार देना चाहता हूँ कि पश्चिम बंगाल में भी दीदी जा रही हैं, भाजपा आ रही है-अमित शाह

Ajit Sinha

इलेक्ट्रिक बसों के मामले में दिल्ली बना देश में नंबर वन, केजरीवाल सरकार ने 500 और ई-बसें सड़क पर उतारीं

Ajit Sinha
error: Content is protected !!