Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश दिल्ली नई दिल्ली

दर्दनाक: क्वारनटीन सेंटर में लड़के को सांप ने काटा, कुछ ही घंटों में हो गई मौत

कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर जब अपने गांव वापस लौटे तो वह खुद ही क्वारनटीन हो गए. गांव के जिस स्कूल में वह क्वारनटीन हुए, उसमें एक 16 साल के लड़के को सांप ने काट लिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की है.लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के कैथल से आए लोग घरवालों के सलाह पर गांव के ही स्कूल में खुद क्वारनटीन हुए, जहां गुरुवार रात में एक 16 साल के किशोर को सांप ने काट लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

गोंडा के वजीरगंज ब्लॉक के इमलिया गांव में एक सरकारी जूनियर हाई स्कूल है, जहां गुरुवार को हरियाणा के कैथल से आये लोग अपने गांव में घरवालों की सलाह पर खुद ही क्वारनटीन हो गए जहां रात में एक 16 साल के किशोर महेंद्र कुमार को जहरीले सांप ने काट लिया. सांप के काटते ही वहां हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने सांप को तुरंत मार दिया. परिजनों ने बताया कि रात को करीब 12 बजे सांप ने लड़के को काट लिया. सांप ने लड़के की उंगली को पकड़ रखा था. वहीं लड़के ने भी सांप को पकड़ रखा था.
उसके बाद एम्बुलेंस को फोन किया गया. वह जब नहीं आई तो खुद ही मोटरसाइकिल से घायल किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई.अपर जिला अधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट मंगाई जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर जो आपदा में प्रावधान राशि है, वह उनके परिजनों को दी जाएगी.

Related posts

बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज देवभूमि द्वारका से गुजरात गौरव यात्रा का श्री गणेश किया।

Ajit Sinha

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने हाथरस की लड़की के साथ हुई गैंग रेप के बाद हुई मौत पर यूपी के सीएम पर साधा निशाना- वीडियो सुने।

Ajit Sinha

पीएम मोदी, जे पी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उप- राष्टपति पद के लिए जगदीप धनखड़ ने नामंकन दाखिला किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!