Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

अंशुल मेडिकल स्टोर के संचालक को जिला प्रशासन ने डिस्ट्रेस राशन टोकन फार्म 5 में बेचने के आरोप में किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम के गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में दवा विक्रेता दुकानदार अनाधिकृत तौर पर डिस्ट्रेस राशन टोकन फार्म की फोटो प्रति बेचता हुआ पकड़ा गया,
– मामले का पता चलते ही जिला प्रशासन ने कादीपुर के नायब तहसीलदार देशराज कंबोज को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर रेड डालने के लिए भेजा, साथ में सहायता के लिए गुरुग्राम के तहसीलदार जीवेंद्र मलिक को भी भेजा गया।
-ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर 10 ए थाने से पुलिस के आईओ रजत रावल भी पहुंचे मौके पर- मोहम्मदपुर झाड़सा में अंशुल मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाने के डिस्ट्रेस राशन टोकन फार्म ₹5 में बेचने का आरोप
– ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार देशराज कंबोज ने मौके पर पहुंचकर अंशुल मेडिकल स्टोर से कथित तौर पर फार्म खरीदने वालों से की पड़ताल, आरोप सही पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आदेश।
–  सिविल डिफेंस गुरुग्राम के वॉलिंटियर की शिकायत पर आरोपी अंशुल मेडिकल स्टोर के संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया।
– मामले का पर्दाफाश भी सिविल डिफेंस गुरुग्राम के वॉलिंटियरो द्वारा किया गया था
– झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सलम बस्तियों के ऐसे परिवार जो बीपीएल, मुख्यमंत्री परिवार कल्याण योजना, लेबर वेलफेयर बोर्ड आदि योजनाओं में कवर नहीं होते और जिनके पास वर्तमान में राशन कार्ड नहीं है, ऐसे परिवारों को कोविड-19 लॉक डाउन के दौरान सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त राशन दिलवाने के लिए गुरुग्राम में भरवाए जा रहे हैं डिस्ट्रेस राशन टोकन के फार्म- इस कार्य में सिविल डिफेंस के वॉलिंटियरो का सहयोग लिया जा रहा है।- राज्य सरकार की नीति के अनुसार लॉक डाउन के दौरान डिस्ट्रेस राशन टोकन प्राप्त परिवारों को अदर प्रायरिटी हाउसहोल्ड के समकक्ष मानते हुए  सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त राशन दिया जाना है।

Related posts

हथियार तस्कर अरेस्ट, इसके कब्जे से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 8 पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद किए हैं।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: प्रेमिका के पति को पहले तो शराब पिलाई, फिर उसके सिर में पत्थर से मार -मार कर उसकी हत्या कर दी -पकड़ा गया।

Ajit Sinha

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 12 पिस्टल के एक हथियार तस्कर को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!