Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने ए.सी. नगर और कृष्णा कालोनी में सैकड़ों जरुरत मंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित किए।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के दौरान गरीब व जरूतमंद लोगों के समक्ष आ रही खाने-पीने की दिक्कतों को दूर करने के लिए अब कांग्रेसी नेताओं ने मोर्चा संभालना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने ए.सी. नगर और कृष्णा कालोनी में जाकर सैकड़ों गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान सिंगला ने आटा, चावल, दाल, तेल, ब्रेड, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री वितरित करते हुए लोगों को इस विपदा की घड़ी में लॉक डाऊन की पालना करने और सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए लखन कुमार सिंगला ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके परिवार का हिस्सा है और संकट की इस घड़ी में वह लोगों के साथ खड़े है और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि वह जमीनी नेता और और जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास करते है इसलिए वह अपने समर्थकों के साथ खुद कालोनियों, स्लम बस्तियों में जा रहे है और लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने कहा कि आज कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में महामारी का रूप ले लिया है, लेकिन भारत अभी भी बेहतर स्थिति में है इसलिए हम सभी को इस बीमारी को यहां से चलता करने के लिए इसकी संक्रमित चेन को तोडऩा होगा और यह तभी संभव होगा, जब हम सब अपने परिवारों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय घर पर रहेंगे और सोशल डिस्टेंशिंग का पालना करेंगे। उन्होंने फरीदाबाद जिले की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वह इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान दें और देश को इस संकट से उभारने का काम करें। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, विजय कुमार, आकाश सैनी, नितिन सिंगला, ओमपाल सिंह, मोनू कुमार,  कर्मबीर खटाना, मोहन, गुड्डू कुमार सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।  

Related posts

ग्रीन फिल्ड कालोनी में आज यूआईसी के चेयरमैन भारत भूषण व पार्षद हेमा ने संयुक्त रूप से तीन सड़कों का किया उद्घाटन।

Ajit Sinha

विधायक राजेश नागर बोले, मुझे अपने क्षेत्र के लोगों को सुविधा देनी है और यह काम उपलब्ध कराना आपकी जिम्मेदारी है

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए फरीदाबाद में 18 अप्रैल को लगाया जाएगा रोजगार मेला : डीसी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!