Athrav – Online News Portal
बिहार मनोरंजन

बुलेटवाली दुल्‍हन का बिंदास अंदाज देख दूल्‍हे ने कुछ ऐसा किया, पलभर में वायरल हुआ तस्बीर

पटना: शादी करने जब बुलेट मोटरसाइकिल चलाकर जयमाला लेकर दुल्हन स्टेज पर पहुंची तो मुस्कुराते हुए दूल्हे ने अपनी बिंदास दुल्हनिया का हाथ थाम लिया और शादी के मंडप पर ले गया। इस दुल्हन का बिंदास अंदाज देखकर वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। इस अनोखी दुल्हन और इस शादी की खूब चर्चा हो रही है और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बीते तीन मार्च  को टेकुना फार्म से चिरैयाटांड़ के लिए बारात आई थी। दूल्हा रथ पर सवार होकर दुल्हन के घर आया था। जयमाला की तैयारी होने लगी। दूल्हे राजा जयमाला वाले स्टेज पर पहुंच गए और दुल्हन के आने का इंतजार करने लगे। तभी धमाकेदार और बिंदास अंदाज में दुल्हन बुलेट चलाते हुए स्टेज तक आई। सोलह श्रृंगार और आंखों पर काला चश्मा लगाए फिल्मी अंदाज वाली दुल्हन को सभी एकटक देखते रह गए। दूल्हा और दुल्हन ने एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद सात फेरे लिए। आमतौर पर आपने दुल्हन को शादी में या मंडप में जयमाला पर पैदल या पालकी में जाते देखा होगा,लेकिन बिहार के गया में इस बुलेट वाली दुल्हनिया जब फिल्मी अंदाज में दूल्हे के पास जयमाला के साथ पहुंची और दूल्हे को वरमाला पहनाया तो इस नए रिवाज को देख सभी हैरान रह गए।

पूरी तरह सजी-धजी दुल्हन बुलेट चलाते हुए स्टेज पर पहुंची और अपने दूल्हे के गले में वरमाला डाल दी। सबसे खास बात ये कि बुलेट पर आने वाली दुल्हन ने सोलह सिंगार किया था और अपनी आंखों पर चश्मा लगाकर, पैर से ब्रेक और क्लच दबाते हुए दुल्हन स्टेज पर पहुंची और इसके बाद उसने दूल्हे को वरमाला पहनाया। बता दें कि रामपुर के चिरैयाटांड़ निवासी राजेश कुमार की छोटी बेटी निक्की राज की शादी बोधगया थाना के टेकुना फार्म के रहने वाले सुदर्शन कुमार के इकलौते बेटे नीतीश कुमार के साथ शादी तय हुई थी। 27 फरवरी को तिलक था, जबकि 3 मार्च को बारात आई थी। बिहार में इस तरह का यह पहला मामला है जिसमें दुल्हन को बुलेट से आकर दूल्हे को वरमाला पहनाते देखा गया।

Related posts

Lakme Fashion Week 2017: Kareena Kapoor Khan, Kangana Ranaut, Iulia Vantur to rule the ramp!

Ajit Sinha

बिहार में कड़ी चुनौती के बीच एनडीए को पूर्ण बहुमत, चौथी बार सीएम बनेंगे नीतीश कुमार

Ajit Sinha

देवोलीना भटाचार्यजी ने पिंक लहंगे में ‘इश्क दी चाश्नी’ पर यूं किया डांस, वायरल वीडियो में दिखा खूबसूरत अंदाज

Ajit Sinha
error: Content is protected !!