Athrav – Online News Portal
जरा हटके

शेर ने बस पर हमला करने के लिए लगाई दौड़, जैसे ही आया पास तो ड्राइवर ने किया ऐसा… देखें तस्वीर

छत्तीसगढ़ के रायपुर में नंदनवन जंगल सफारी  में एक बाघ के पर्यटक बस का पीछा  करने का वीडियो वायरल  होने के बाद जंगल सफारी के तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. वन विभाग के अनुसार, वीडियो शुक्रवार को शूट किया गया था.पयर्टकों की बस जंगल सफारी पर थी, जब दो बाघ आपस में लड़ रहे थे.  उनमें से एक ने अचानक बस से लटक रहे प्लास्टिक के एक टुकड़े पर झपट्टा मारा.

वीडियो में एक पर्यटक को उस तेजी से ले जाने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है और बाघ कुछ दूर तक बस का पीछा करता हुआ नजर आ रहा है. एपीसीसीएफ अरुण पांडे ने कहा कि वह खुद जंगल सफारी जाकर मामले की जांच करेंगे. इस मामले में दो गाइड नवीन पुरैना और नरेंद्र सिन्हा के साथ-साथ ड्राइवर ओम प्रकाश भारती को तत्काल निलंबित कर दिया गया. 



छत्तीसगढ़ के वन विभाग ने लगभग 800 एकड़ में रायपुर के बाहरी इलाके में एक जंगल सफारी विकसित की है. वर्तमान में टाइगर सफारी में 4 बाघ हैं, 106 शाकाहारी को हर्बिवोर सफारी में रखा जाता है, जिसमें चीतल, सांभर, नीला बैल, बार्किंग हिरण और ब्लैकबक्स शामिल हैं. भालू सफारी में वर्तमान में 4 भालू हैं.
   

Related posts

Ajit Sinha

इस महिला पुलिस को कौन नहीं चाहेगा सलूट करना, देखिए इस वायरल वीडियो में, इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।  

Ajit Sinha

बड़ी घोषणा, गांवों में जिन सेकेंडरी स्कूलों में पिछले साल 9वीं व 10वीं में 100 बच्चे थे, उन स्कूलों को 12वीं तक किया अपग्रेड

Ajit Sinha
error: Content is protected !!