Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद स्वास्थ्य

फरीदाबाद में मरीज बन कर आए बदमाशों ने गला दबाकर महिला डॉक्टर को लूटा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद : सेक्टर-28 में मरीज बनकर आए बदमाशों ने घर पर अकेली महिला डॉक्टर का गला दबा दिया और अलमारी की चाबी लेकर 70 हजार रुपये लूट लिए। डॉक्टर की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-28 निवासी सुमित्रा गोयल पेशे से डॉक्टर हैं। उनके बेटे व पति भी डॉक्टर हैं। डॉ.सुमित्रा ने बताया कि दिन में वे घर पर अकेली थीं। तभी घंटी बजी। दरवाजे पर दो व्यक्ति खड़े हुए थे। डॉ.सुमित्रा ने दरवाजे में से झांककर उनसे बात की। उनमें से एक ने कहा कि उन्हें किडनी के मरीज को दिखाना है। यह सुनकर डॉ.सुमित्रा ने कहा कि किडनी का डॉक्टर उनका बेटा है।



वह यहां नहीं बैठता, बल्कि ओल्ड फरीदाबाद बैठता है। इस पर उनमें से एक ने वहां का पता मांगा। डॉ.सुमित्रा ने अपने बेटे का नाम व मोबाइल नंबर एक पर्ची पर लिख कर जैसे ही दरवाजा खोल कर देनी चाही, दोनों धक्का देकर अंदर आ गए। उनमें से एक ने डॉ.सुमित्रा का गला दबाया और जान से मारने की धमकी देकर रुपये निकालकर देने के लिए कहा। बेहद घबराई डॉ.सुमित्रा ने तुरंत अलमारी से पर्स निकालकर दे दिया। इसके बाद एक बदमाश ने सभी अलमारियों की तलाशी ली और 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। उनके जाने के बाद डॉ.सुमित्रा ने पति डॉ.राम किशन गोयल को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। डॉ.सुमित्रा के मुताबिक एक बदमाश की उम्र 28-29, जबकि दूसरे की 35 से 40 वर्ष के बीच होगी। मामला दर्ज कर लिया गया है। आस-पास घरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। क्राइम ब्रांच की टीमें भी इस मामले की जांच में जुट गई हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद ; क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने नौ वाहन चोरों को गिरफ्तारकर, उन चोरों के कब्जे से चोरी के 40 मोटर साइकिलों को बरामद किए हैं, डीसीपी क्राइम ।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: सीएम मनोहर और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किया भाजपा जिला कार्यालय का भूमिपूजन और शिलान्यास

Ajit Sinha

ढाबा मालिक ने मात्र 83000 रूपए की लालच में ट्रांसपोर्टर दोस्त की ट्रक से कुचल कर हत्या की और गटर में डाल दिया था, गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!