Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

  कृष्ण पाल गुर्जर ने लोहड़ी उत्सव  की शहर वासियों को दी बधाई, उनके निजी सचिव कौशल बाटला ने ढोल की थाप पर लगाए ठुमके।     

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन,सेक्टर -28 के द्वारा में सेक्टर -28 में आयोजित लोहड़ी उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस लोहड़ी उत्सव में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने देश, प्रदेश व शहरवासियों को हार्दिक शुभकानाएं दी, वहीँ उनके निजी  सचिव डा. कौशल बाटला ने ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाए जोकि आप स्वंय इस खबर में प्रकाशित वीडियो में देख सकतें हैं।



लोहड़ी के उत्सव की शुरू होने से पहले जमकर बारिश हुई और कुछ मिनटों के बारिश बंद  हो गई और  एक बार फिर से लोहड़ी उत्सव का कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस के बाद सेक्टर-28 से लोगों का तेज गति से आने का सिलसिला शुरू हो गया। इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, वरिष्ठ  उप -महापौर देवेंद्र चौधरी, पार्षद अजय बैंसला, अनिल नागर के अलावा कई अन्य गणमान्य लोगों  ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीँ केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव व आयोजक डा. कौशल बटला  व प्रमुख समाजसेवी श्रीमती सीमा भारती ने मीडिया को इस उत्सव के महत्व के बारे में बारिकी से बताया जोकि आप उन्हीं के जुबानी प्रकाशित वीडियो में सुन सकतें हैं।      

Related posts

फरीदाबाद: वीरेंद्र भड़ाना बोले, ग्रीन फील्ड की समस्याओं का समाधान करने वाले भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल को वोट करे -वीडियो।

Ajit Sinha

ललित नागर को जिताकर भेजो, बड़ा मंत्री बनाने की जिम्मेदारी मेरी :उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट

Ajit Sinha

फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद में आज सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के पहले दिन 35 जोड़ों ने सहमति जताई

Ajit Sinha
error: Content is protected !!