Athrav – Online News Portal
हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने 10 लाख‌ रूपए  की 107 ग्राम 155 मिलीग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ:नशा तस्करों तथा नशीले पदार्थों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से आज हरियाणाा पुलिस रोहतक की सीआईए-1 टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो तस्करों को हेरोइन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया है। मामलें की गहनता से जांच जारी है। 



प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ उप निरीक्षक आजाद सिंह ने बताया कि कल देर शाम के समय उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सीआईए-1 टीम अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड़े के लिए गश्त में मौजूद थी। सूचना के आधार पर मानसरोवर पार्क के पास से दो युवको को शक के आधार पर काबू किया गया। पुछताछ पर युवको की पहचान चमनपुरा निवासी नवीन व गांव आंवल हाल दुर्गा कालोनी निवासी पुनीत के रूप में हुई है.नियमानुसार तलाशी लेने पर नवीन से 54 ग्राम 75 मिलीग्राम व पुनीत से 53 ग्राम 80 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन उम्र 26 साल का वीटा बूथ है तथा आरोपी पुनित उम्र 23 साल प्राईवेट नौकरी करता है। दोनो आरोपी दिल्ली से एक विदेशी व्यक्ति से हेरोइन लेकर आए थे तथा रोहतक में हेरोइन सप्लाई करनी थी। आरोपी पहले भी हेरोईन दिल्ली से लाकर रोहतक में सप्लाई कर चुके है। बरामद हेरोईन की स्थानीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रूपये है।

Related posts

एसएचओ के हरामखोर ड्राइवर ने अर्थमूवर मशीन (जेसीबी) छोड़ने के मांगे 1 लाख,10,500 रुपये की रिश्वत लेते अरेस्ट।

Ajit Sinha

सीवर-पानी की पाइप लाइन डालने के लिए की जा रही खुदाई के समय तीन मजदूर मिट्टी में दब गए, एक की मौत, दो गंभीर

Ajit Sinha

पुलिस इंस्पेक्टर सुनील व उसका भाई संदीप ने पहले 1 करोड़, फिर 70 लाख मांगी, 30 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!