Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

नकली पुलिस अधिकारी बनकर आइजीआइ हवाई, घरेलु हवाई अड्डे व एनएच -48 पर लोगों को  लूटने के आरोप में 4 डकैत अरेस्ट। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली : थाना दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने आज विदेशी नागरिकों व वरिष्ठ नागरिकों को नकली पुलिस अधिकारी बनकर हवाई अड्डों पर लूटपाट एंव धोखाधड़ी से लूटने वाले चार कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए इन डकैतों से पुलिस ने दो पिस्तौल , कारतूस , 10 मोबाइल फोन , विदेशी करेंसी व भारतीय नोट, पुलिस की फर्जी पहचान पत्र व पुलिस यूनिफार्म, दो बाइक बरामद किए हैं। पुलिस ने इन डकैतों से दिल्ली के 14 मुकदमें सुलझाने का दावा किया हैं। इन सभी डकैतों ने गुजरात के अलग- अलग जिलों में 12 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 

डीसीपी, वेस्ट डिस्टिक्स देवेंद्र आर्य का कहना हैं कि दिल्ली कैंट थाने की पुलिस को सूचना मिली कि आइजीआइ हवाई अड्डा, घरेलू हवाई अड्डा व नेशनल हाइवे -24 के पास पुलिस की  वर्दी में विदेशी व वरिष्ठ नागरिकों को धोखे से लूटपाट करते हैं। इस इलाके में दूर दराज से आने जाने वाले लोगों के साथ कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। उनका कहना हैं कि इसके बाद उन्होनें इन अपराधियों को पकड़ने  के लिए एक विशेष टीम गठित की। और उस इलाके में उस टीम को सिविल ड्रेस में तैनात कर दिया। उसके बाद उनकी टीम ने उस  इलाके के सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।  जिसमें इन लोगों की पहचान की गई। 



इस दौरान उनकी टीम को एक सीसीटीवी कैमरे के एक ऑपरेटर को सूचना दी कि इस वक़्त वह लोग अपने बाइक के साथ मेहरम नगर ,पुलिस कालोनी के पास मौजूद हैं। इसके बाद उनकी टीम के लोग उस स्थान पर पहुंच गए जिन्हें देख कर यह लोग भागने लगे पर उनकी टीम ने इन चारों डकैतों को पकड़ लिया। जब उनकी टीम ने पकड़े गए अपराधियों की तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्तौल, कारतूस , 10 मोबाइल फोन , दो बाइक , पुलिस की वर्दी , नकली पुलिस की फर्जी आई कार्ड बरामद की गई हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए डकैतों के नाम अकबर, उम्र 24 साल,  नासिर सलीम, उम्र 35 साल, नासिर सय्या, उम्र 46 , जफर सैफुल्लाह ,उम्र 51 साल निवासी मंगल बाजार, रसीद बाजार, लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली जबकि इन सभी पक्का पता जिला थाने, महाराष्ट हैं। इनसे दिल्ली के 14 मुकदमें सुलझाएं गए हैं।    

Related posts

एलजी ने असंवैधानिक तरीके से सर्विसेज डिपार्टमेंट पर कब्ज़ा नहीं किया होता तो हर स्कूल में प्रिंसिपल होते-मनीष सिसोदिया

Ajit Sinha

कुछ वजन उठाना शुरू करें, इससे पहले कि वे आपका वजन उठाने से इनकार कर दें, इस वायरल वीडियो को एक बार जरूर देखें  

Ajit Sinha

पुस्तक ‘पुलिस डायरी-2023 संस्करण का विमोचन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!