Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

महिलाओं की सहयोग हेतु प्रदेश के प्रत्येक थानों में 2 -2 पीसीआर मुहैया कराई जाएगी,400 नई  गाड़ियां खरीदे जाएंगें, अनिल विज   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि जरूरतमंद महिलाओं एवं लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक थाने में 2-2 पीसीआर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही 400 से अधिक वाहन खरीदे जाएंगे। विज ने कहा कि पूरे हरियाणा की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है ताकि राज्य में कोई भी आपराधिक तत्व कहीं पर भी को असामाजिक गतिविधि को अंजाम न दे सके। पुलिस को सांय के समय समुचित गश्त करने की हिदायत दी गई है।



उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों तक शीघ्र सहायता पहुंचाने के लिए राज्य में जल्द ही डायल 100 सेवा शुरू होगी, इसके लिए जल्दी ही पुलिस विभाग की बैठक बुलाई जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि विपक्ष द्वारा उठाए गए कैग मुद्दे पर पब्लिक अकाऊंट कमेटी जांच करेगी, जिसके बाद यदि कोई भी दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को संविधान एवं कानूनी प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए सभी आरोपों की गहन जांच के बाद ही उचित निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

ऑनलाइन डिमांड कारें बेचने वाले इंटर स्टेट वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच बदमाश अरेस्ट , चोरी की 10 लग्जरी कारें बरामद

Ajit Sinha

जनवरी 2017 तक 2148 स्नातकोतर बेरोजगार युवा ‘सक्षम युवा योजना’ से लाभांवित हो रहे हैं : नायब सिंह सैनी

Ajit Sinha

कैबिनेट मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बने अटल कैंसर केयर सेंटर से इलाज करवा ठीक हुआ छावनी निवासी बुजुर्ग

Ajit Sinha
error: Content is protected !!