Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

एनआईटी के एनएच-5 में आज एक 55 वर्षीय व्यापारी की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद के एनएच -5 में आज प्रात सवा 7 बजे एक दुकानदार की बाइक  दो बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दूकानदार के शव को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया जहां पर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया। 

पुलिस की माने तो सुभाष ,उम्र तक़रीबन 55 साल निवासी भगत सिंह कालोनी, फरीदाबाद जो एनएच -5 में पंचर लगाने का कार्य करता था।  आज प्रात तक़रीबन साढ़े 7 बजे अपनी  दुकान खोलने के लिए दुकान पर आया था जैसे ही उसने अपनी दुकान खोली और पंचर ठीक करने का सामान बाहर रखने लगा तो उस दौरान दो नकाबपोश लड़के बाइक पर सवार होकर आए और उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह अपने पडोसी दूकानदार की तरफ बचने के लिए भागने लगा तो वह नीचे जमीन पर गिर गया। इस दौरान दोनों बदमाश अपने बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।  



पुलिस कहना  हैं कि इस घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घायल सुभाष को जिले के नागरिक अस्पताल में इलाज कराने हेतु ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एनआईटी थाना पुलिस ने इस प्रकरण में जांच शुरू की। पंचनामा तैयार करने के बाद सुभाष के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं। इस प्रकरण में पडोसी राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात हमलाबरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने पर की जाएगी कार्रवाई, होंगे पोस्टल चालान।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने धुंध व कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइव के लिए जारी की एडवाइजरी, ताकि सफर हो सुरक्षित-विर्क 

Ajit Sinha

शिवानी ने हरियाणा में गौरवान्वित किया फरीदाबाद जिले का नाम : नयनपाल रावत

Ajit Sinha
error: Content is protected !!