Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली विशेष

सीआईएसएफ जवान को लड़की वालों ने दहेज में दिए 11 लाख रूपए  तो बोला- ‘मुझे पैसा नहीं बल्कि…’

सीआईएसएफ के जवान ने दहेज में मिले 11 लाख रुपये लौटा दिए. इसके बदले उन्होंने 11 रुपये और दुल्हन के माता-पिता से दहेज के रूप में एक नारियल लिया. उनके इस कदम के लिए खूब तारीफ हो रही हैं. दूल्हा जितेंद्र सिंह खुश हैं कि उसकी दुल्हन एलएलबी और एलएलएम ग्रेजुएट है और पीएचडी कर रही है. जीतेंद्र के माता-पिता का कहना है कि वो दुल्हन को आगे पढ़ाएंगे और बड़ा अफसर बनाएंगे.



टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक:8 नवंबर को शादी के दौरान जब दुल्हन के 59 वर्षीय पिता ने दूल्हे जितेंद्र को शगुन के तौर पर 11 लाख रुपये से भरा थाल सौंपा तो दूल्हे ने हाथ जोड़ लिए. साथ ही पैसों से भरा थाल वापिस लौटा दिया. इसके बाद दुल्हन के पिता की आंखों में खुशी के आंसू आ गए. दूल्हे ने कहा, ”चंचल (दुल्हन) राजस्थान न्यायिक सेवा की तैयारी कर रही है और अगर वह मजिस्ट्रेट बन जाती है, तो मेरे परिवार के लिए पैसे से ज्यादा ये मूल्यवान होगा.’दुल्हन के पिता गोविंद सिंह शेखावत ने कहा, ‘जैसे ही पैसे वापिस लौटा दिए गए तो मैं घबरा गया था. मुझे शुरुआत में लगा कि दूल्हे का परिवार कहीं शादी की व्यवस्था से नाखुश तो नहीं. लेकिन बाद में हमें पता चला कि परिवार दहेज के सख्त खिलाफ था.”

Related posts

कांग्रेस पार्टी ने आज इलेक्शन कमीशन से न्यूज़ चैनलों के खिलाफ शिकायत की – पहले बताते हैं चुनाव के परिणाम -वीडियो सुने।

Ajit Sinha

वाहन प्रदूषण को नियंत्रित: 26 अक्टूबर को आईटीओ चौराहे से शुरू करेगी रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ अभियान – गोपाल

Ajit Sinha

दिल्ली पुलिस की एसटीएफ, क्राइम ब्रांच की टीम ने गैंगेस्टर रोहित चौधरी के करीबी मनीष उर्फ़ रिंकल को किया अरेस्ट

Ajit Sinha
error: Content is protected !!