Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

इकोग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने सिकंदरपुर मार्केट,में एक शून्य अपशिष्ट और अपशिष्ट पृथक्करण योजना शुरू की

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट गुरुग्राम:  रमन मलिक (स्टेट स्टॉकपर्सन बीजेपी), महेन्द्र यादव (जिला उपाध्यक्ष, बीजेपी) और रमन यादव (पूर्व महामन्त्री, युवा मोर्चा) के साथ टीम इकोग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने सिकंदरपुर मार्केट, गुरुग्राम में एक शून्य अपशिष्ट और अपशिष्ट पृथक्करण योजना शुरू की.इस मिशनको कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए, गैर सरकारीसंगठन “गारबेज फ्री इंडिया” के स्वयंसेवकों ने भी मिशन को संभव बनाने के लिए टीम के साथहाथ मिलाया।



लोगों को कचरे में कमी,प्रबंधन और स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पैम्फलेट वितरण और जन जागरूकताकार्यक्रम में 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। सिकंदरपुर बाजार के दुकानदारों ने भी गुरुग्राम कोसाफ रखने के लिए हाथ मिलाने की इच्छा जाहिर की इकोग्रीन  एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड इस तरह के आयोजन करने में सक्रिय रूपसे शामिल रही है।

Related posts

केंद्रीय भारी उद्योग एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आयोजित न्यू जेन मोबिलिटी समिट के समापन समारोह में पहुंचे। 

Ajit Sinha

सरपंच रहते हुए घपले करने वाले फरार हनीफ उर्फ हन्ना को जो पकड़वाएगा, 50000 रूपए का इनाम एसीबी, गुरुग्राम से पाएगा।

Ajit Sinha

गुरुग्राम: पूर्व डीजीपी  के.के. जुत्शी का निधन, अंतिम विदाई के समय गुरुग्राम पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर  दिया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!