Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली वीडियो

एक व्यापारी को कबूतर को दाना डालना पड़ा महंगा, कार के शीशे को तोड़ कर चोट 10 लाख से भरे को लेकर हुए फरार, देखिए वीडियो।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली : दिल्ली के न्यू रोहतक रोड पर कबूतरों का दाना डालना एक बिजनेसमैन को काफी महंगा पड़ गया.. महज दो मिनट के भीतर जब दाना डालकर वह वापस पहुंचे तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था..कार की सीट पर रखा उनका बैग जिसमें 10 लाख रुपए  थे वह गायब थे.. सूचना मिलते ही दो डिस्ट्रिक्ट की पुलिस मौके पर पहुंच गई.. आनंद पर्वत और सराय रोहिल्ला थाना पुलिस एक दूसरे का इलाका बताकर काफी देर उलझे रहे..बाद में सीनियर अधिकारियों के दखल के बाद सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है..पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने का कोशिश कर रही है..




पुलिस के मुताबिक, पीडि़त श्याम सेतिया (45), पश्चिम विहार एरिया में रहते हैं..उनका करोलबाग इलाके में जूतों का होलसेल का कारोबार है..रविवार सुबह श्याम घर से तैयार होकर दुकान के लिए निकले..उन्हें किसी पार्टी की पेमेंट करना था .. इसके लिए उन्होंने एक बैग मे 10 लाख रुपए  रखे और कार लेकर करोलबाग के लिए निकल गए.. इस बीच रास्ते में वह न्यू रोहतक रोड, कमल टी-प्वाइंट पर रुककर कबूतरों को दाना डालने लगे.. रुपयों का बैग उन्होंने कार की सीट पर ही छोड़ दिया. दो मिनट बाद जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि कार की खिड़की का शीशा टूटा हुआ था..कार से उनका रुपयों का बैग गायब था.. श्याम ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी..सूचना मिलते ही नार्थ और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.. आनंद पर्वत और सराय रोहिल्ला थाना पुलिस दूसरे का इलाका बताकर मामला दर्ज करने को लेकर काफी देर उलझे रहे.. काफी देर बाद पुलिस अधिकारियों के दखल पर सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया..अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है..

Related posts

एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना समेत दो गिरफ्तार

Ajit Sinha

होली पर्व से पहले पुलिस ने पकड़ी शराब की 29500 बोतलें, 3 तस्कर अरेस्ट।

Ajit Sinha

नई दिल्ली: डॉ.अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 26 तारीख को  “स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी ” का अभियान शुरु हो रहा है।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!