Athrav – Online News Portal
गुडगाँव स्वास्थ्य

 स्वास्थ्य विभाग गुरूग्राम द्वारा इलैक्ट्राॅनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क  को लेकर होटल पार्क में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: स्वास्थ्य विभाग गुरूग्राम द्वारा आज इलैक्ट्राॅनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (इविन) को लेकर आज जिला के होटल पार्क इन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 78 वैक्सीनेशन काॅल्ड चैन हैंडलरो ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षार्णियों को ईविन मोबाइल एप डाउनलोडिड स्मार्ट फोन भी वितरित किए गए। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरियाणा में करवाने वाला गुरूग्राम प्रदेश का पहला जिला है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोल्ड चैन प्वाइंटस पर वैक्सीन यानि टीकों के भंडारण, प्रवाह तथा भंडारण के तापमान के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि इलैक्ट्राॅनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (इविन) एक मोबाइल एप है जिसके माध्यम से वैक्सीन के तापमान को माॅनीटर किया जाएगा। इसके अलावा , इस एप के माध्यम से टीकों का भंडारण संबंधी जानकारी भी मिल सकेगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनाइटेड नेशन डैव्लपमेंट प्रोजैक्ट से सीनियर प्रौजेक्ट आॅफिसर डा. अजय वर्मा ने बताया कि पहले भंडार केन्द्रों पर टीको का स्टाॅक आवश्यकता से अधिक होता था या खाली हो जाने के बाद इसकी जानकारी मिलती थी लेकिन अब इस एप के माध्यम से टीकों संबंधी जानकारी का विशाल भंडार तैयार कर लिया गया है जिसके विश्लेषण से कार्यवाही करने योग्य उपाय निकलते हैं और ठोस जानकारी के आधार पर निर्णय लिया जा सकेगा। सिविल सर्जन डा. जे एस पूनिया ने बताया कि इस एप के माध्यम से वैक्सीन की खराब होने संबंधी सूचना भी मिलेगी। इस एप के माध्यम से स्टाॅक एकदम खाली हो जाने की घटनाएं काफी कम हो गई हैं और घटे हुए स्टाॅक की भरपाई करने में लगने वाला समय भी औसतन आधे से कम हो गया है।



उन्होंने बताया कि यह खर्च हुए टीकों की भरपाई में लगने वाले समय , आपूर्ति और खपत की पूरी तस्वीर दिखाकर कोल्ड चैन प्रबंधकों को प्रमाण सहित आधारित निर्णय लेने में सहायक है। इस एप के माध्यम से वैक्सीन इंवेटरी को डिजीटल रूप में दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ईविन एप वैक्सीन प्रवाह नेटवर्क को व्यवस्थित कर, स्वास्थ्य सेवा तंत्रो को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जयप्रकाश ,यूएनडीपी से प्रौजेक्ट आॅफिसर आईटी रणधीर सिंह व बिजेन्द्र सिंह , बंधु परिहार, विकास, जगमोहन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

Related posts

नौकरी का झांसा देकर लड़की से कई बार रेप, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

Ajit Sinha

शनिवार की रात एक टूरिस्ट बस में आग लगने से 10 तीर्थ यात्रियों की जलने से मौत, क़रीब 24 से अधिक लोग झुलस गए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयंत आहूजा ने जिला नागरिक अस्पताल बी.के. का निरीक्षण किया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!