Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली

उपभोक्ता कार्य विभाग ने प्याज एवं दालों की कीमतों और उपलब्धता की स्थिति के साथ-साथ सरकारी बफर भंडार की समीक्षा की

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: उपभोक्ता कार्य विभाग के सचिव अविनाश के. श्रीवास्‍तव ने आज देशभर में प्‍याज एवं दालों की कीमत और उपलब्‍धता के साथ-साथ सरकारी बफर भंडार की समीक्षा के लिए स्‍थायी समिति की एक बैठक की अध्‍यक्षता की। इस बैठक में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय,नैफेड,मदर डेयरी, केंद्रीय भंडार,एनसीसीएफ के प्रतिनिधियों और उपभोक्ता मामलों के विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निम्नलिखित निर्णय / सुझाव दिए गए :-कृषि मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने बताया कि दीवाली के दौरान महाराष्‍ट्र में प्रमुख मंडियां बंद रहने के कारण खरीफ प्‍याज के आवक में लगभग 2-3 दिनों की रूकावट के बाद, दिल्‍ली की मंडियों में प्‍याज का उतरना फिर से शुरू हो गया है।



इसके अलावा आगामी दिनों में आवक बढ़ने का अनुमान है, जिससे आपूर्ति बढ़ेगी और कीमतें घटेंगी।नेफेड को अपने सफल बिक्री केंद्रों के माध्‍यम से खुदरा बिक्री के लिए मदर डेयरी को केंद्रीय बफर भंडार से प्‍याज की आपूर्ति जारी रखने का निर्देश दिया गया।नेफेड को अपनी मांग के अनुसार दिल्‍ली सरकार एवं अन्‍य राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों में प्‍याज की आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया गया।नेफेड को राज्‍य सरकारों और खुले बाजार की नीलामियों के माध्‍यम से केंद्रीय बफर भंडार से दलहनों का निपटारा करने का निर्देश दिया गया।

दिल्ली सरकार और अन्‍य राज्‍य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों को फिर से कहा गया कि वे संबंधित राज्‍यों/केंद्र शासित प्रदेशों के उपभोक्‍ताओं के लिए समुचित कीमतों पर केंद्रीय बफर भंडार में से खुदरा तुर दाल (पैकेट में साबुत/दली हुई) की आपूर्ति करें।केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और मदर डेयरी को समुचित दरों पर केंद्रीय बफर भंडार से आधा और एक किलोग्राम के पैकों में साबुत अथवा दली हुई तुर दाल की बिक्री करने का निर्देश दिया गया।नेफेड को देशभर में दालों के लिए प्रोसेसिंग और मिलिंग सुविधाओं का उन्‍नयन/आधुनिकीकरण करने के लिए तत्‍काल उपाय करने की सलाह दी गई।

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: राहुल गांधी बोले- असम में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार

Ajit Sinha

लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मनिकम टैगोर ने ‘भारतीय संविधान के निर्माता का अपमान’ बताते हुए स्थगन प्रस्ताव पेश किया

Ajit Sinha

मोहाली के समक्ष अमरूद बाग़ घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 16 आरोपितों के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दायर की है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!