Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

सिंडिकेट बैंक के 94वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरूग्राम: सिंडिकेट बैंक के 94वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय,सेक्टर- 31 गुरुग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आज आयोजित शिविर में रक्तदाताओं ने 35 यूनिट रक्तदान किया। यह शिविर लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम की क्षेत्रीय प्रबंधक शिवानी नरूला ने  कहा कि रक्तदान महादान है और इस पुण्य के कार्य में युवाओं को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने के 72 घंटों के भीतर ही इसकी पूर्ति हो जाती है।



उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, इससे किसी व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता है। रक्त किसी मशीन इत्यादि से नही बनाया जा सकता । उन्होंने कहा कि केवल मनुष्य का रक्त ही मनुष्य के जीवन को बचाने में मददगार होता है, इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय गुरुग्राम के मुख्यप्रबंधक पी आर गोदारा  ने कहा कि किसी भी जरूतरमंद व्यक्ति के रक्त की पूर्ति केवल किसी अन्य व्यक्ति के रक्त से ही की जा सकती है। उन्होंने शिविर में रक्तदान से सम्बधित महत्वपूर्ण जानकारी दी व सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

Related posts

फरीदाबाद: प्रधानमंत्री के गुरुग्राम में प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में फरीदाबाद पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

Ajit Sinha

श्रीमती नाजनीन भसीन IPS, आईजी रैंक पर पदोन्नत, मिली पुलिस आयुक्त सोनीपत की नई जिम्मेदारी।

Ajit Sinha

बीती रात टोल प्लाजा पर तैनात एक कर्मचारी के साथ मारपीट व तोड़ फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया हैं -अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!