Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

सवा करोड़ रूपए के हेरोइन के साथ एक नाइजीरियन नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : नन्द नगरी थाना पुलिस ने आज एक नाइजीरियन नागरिक को ड्रग तस्करी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 600 ग्राम हेरोइन बरामद किया हैं,जिसकी कीमत तक़रीबन सवा करोड़ रूपए बताई गई हैं। पुलिस ने आरोपी नाइजीरियन नागरिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।



नार्थ ईस्ट डिस्टिकट, डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने आज जानकारी देते हुए बताया कि नंद नगरी थाना पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि एक विदेशी नागरिक हैं जो अपने काले रंग के बैंग में नशीला पदार्थ लेकर किसी को सप्लाई देने के लिए थाना नंद नगरी इलाके से गुजरने वाला हैं की सूचना को सही मानते हुए एक विशेष टीम गठित की गई और गठित की गई टीम को मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर भेज दिया। उनका कहना हैं कि उनकी टीम ने विदेशी नागरिक को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। इसके थोड़ी देर के बाद मुखबिर द्वारा बताए हुलिए वाला विदेशी नागरिक आता हुआ दिखाई जैसे वह शख्स नजदीक पहुंचा तो उनकी टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनकी टीम ने उसके बैंग से 600 ग्राम हेरोइन बरामद किया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम उचेना इजराइल औबट निवासी भगवती गार्डन , द्वारका ,दिल्ली बताया।

Related posts

“जेपी आंदोलन दिवस ” के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का 8 अप्रैल को राजघाट, नई दिल्ली में आयोजित होगा- अभय सिन्हा

Ajit Sinha

बेहतरीन खबर: अरविंद केजरीवाल सरकार के आपरेशन शिल्ड की वजह से इस तरह दिलशाद गार्डन में थमा कोरोना का कहर

Ajit Sinha

फरीदाबाद पुलिस के 92 मुख्य सिपाही पदोन्नत होकर सहायक उप-निरीक्षक बने

Ajit Sinha
error: Content is protected !!