Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

नए पुलिस कमिश्नर के. के. राव कल सोमवार को अपना कार्यभार संभालेंगें।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नए पुलिस कमिश्नर के. के. राव सोमवार को सुबह 11 बजे अपना कार्यभार संभालेगें व दोपहर तीन बजे अपने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में प्रेस कांफ्रेंस करेंगें। के. के. राव इससे पहले आरटीसी,भौंडसी,गुरुग्राम में पुलिस महा -निरीक्षक के पद थे। इससे पूर्व में वह गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर थे। वह फरीदाबाद में एसएसपी के पद रह चुके हैं। फरीदाबाद में उन्हें कार्य करने का पूरा अनुभव हैं और उन्हें एनकाउंटर स्पेस्लिट के रूप में जाना जाता हैं।



आपको जानकारी हेतु बताते दें कि हरियाणा पुलिस ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में कुख्यात बदमाशों व हिस्ट्रीशीटरों पर नकेल कसने का विशेष अभियान कल 26 अगस्त से शुरू कर रहीं हैं, ताकि इस दौरान बदमाशों को जेल में डाल कर शांति पूर्वक चुनाव कराया जा सकें। इससे में नए पुलिस कमिश्नर के. के. राव के लिए बड़ी चुनौती होंगी।क्यूंकि बड़े बड़े बदमाशों को राजनितिक संरक्षण प्रात हैं और इस में कई लोग बीसी भी शामिल हैं।

Related posts

भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर की मुश्किलें बढ़ी, कांग्रेस के नए लोकसभा के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना आज नामांकन भरेंगें।

Ajit Sinha

आगजनी के ढाई घण्टे बाद दमकल विभाग की गाडिय़ां को पहुंचना यह साबित करता है कि इस मामले में लापरवाही बरती गई है।

Ajit Sinha

फरीदाबाद के तीन पत्रकारों पर दर्ज मुकदमे को अदालत ने किया खारिज, पत्रकारों ने किया फैसले का स्वागत

Ajit Sinha
error: Content is protected !!