Athrav – Online News Portal
अपराध विशेष हरियाणा

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हरियाणा में पुलिस के कडे सुरक्षा इंतजाम: डीजीपी विर्क

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश भर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वतंत्रता दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए राज्य भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिन स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा प्रदेश में लोगों और वाहनों की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है।



सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए प्रबंधो की जानकारी देते हुए विर्क ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार चेक-पॉइंट पर वाहनों विशेष कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जाएगी। सभी जिलों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गश्त बढा दी गई है। पुलिस लावारिश सामान और संदिग्ध व्यक्तियों पर भी कड़ी नजर रख रही है। प्रदेश में रेलों व सार्वजनिक परिवहन के अन्य साधनों की विशेष जाँच भी की जा रही है। इसके अतिरिक्त, पुलिस द्वारा बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और होटल जैसे स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विर्क ने कहा कि पुलिस महानिदेशक, मनोज यादव द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा की जा चुकी है।यादव ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने-अपने स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान फुलप्रूफ सुरक्षा उपायों के लिए आवश्यक व्यवस्था करें।

Related posts

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा 190 बसों में से, 66 बसें गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद जिलों में चलाई जाएंगी

Ajit Sinha

एक वर्ष पूर्ण होने पर कमिश्नर ने जनसंवाद कार्यक्रम में वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जुड़कर नागरिकों से सुझाव एवं फीडबैक लिए

Ajit Sinha

अग्निवीर परीक्षा में फेल हो जाने के बाद युवक ने लगाया फांसी, मौत, पुलिस को मिले सुसाइड नोट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!