Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव अक्लीमपुर में 30 एकड़ भूमि पर किया वनीकरण योजना का शुभारंभ

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गांव अलीपुर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। इसी गांव में उन्होंने लगभग 30 एकड़ भूमि पर वनीकरण योजना का भी शुभारंभ किया जिसके तहत ग्रामीणों द्वारा उस भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे। राव नरबीर सिंह ने गांव अक्लीम पुर में नवनिर्मित कम्युनिटी सेंटर तथा आंगनवाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने इसी गांव में मोक्ष धाम के टाइल बिछाकर पक्का किए गए रास्ते का भी उद्घाटन किया और राजकीय मिडल स्कूल का सौंदर्यीकरण संपन्न होने पर उसका भी उद्घाटन किया।



उन्होंने आज गांव टिकली का भी दौरा किया,जहाँ पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पॉलिथीन का बहिष्कार करें और पानी को व्यर्थ में ना बहने दें। जितना हो सके पानी को बचाए क्योंकि आने वाले समय में गुरूग्राम में सबसे ज्यादा समस्या पानी की होगी। उन्होंने कहा कि पानी की बचत के प्रति अभी सचेत नहीं हुए तो आगे संभलने का भी समय नहीं मिलेगा। इसी प्रकार सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले पॉलिथीन का प्रयोग भी बंद करें अन्यथा आने वाली पीढ़ियों को सांस लेने में भी दिक्कत आएगी। उन्होंने जिला के गांव नाहरपुर का उल्लेख करते हुए कहा कि उस ग्राम पंचायत ने प्रस्ताव पारित करके अपने गांव में पॉलीथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है तो अन्य पंचायत भी इस प्रकार का निर्णय ले सकती हैं।

Related posts

तीसरी लहर के लिए क्या है हरियाणा सरकार की तैयारी-  डा. सारिका वर्मा 

Ajit Sinha

हत्या के बदले में हत्या: ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज तथा व्यक्ति को चोटें मारने का मामला प्रकाश में आया हैं।

Ajit Sinha

गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नही आया कोई भी नामांकन पत्र : जिला निर्वाचन अधिकारी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!