Athrav – Online News Portal
वीडियो हरियाणा

24 घंटे में रॉकी मित्तल ने तैयार किया 370 पर गाना पीएम मोदी -शाह को सैल्यूट, 370-35ए नेस्तनाबूत

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
चंडीगढ़ : देश को जिसका इंतजार था, उसको मोदी शाह की जोड़ी ने बाखूबी अंजाम तक पहुंचा दिया। जैसे ही राज्यसभा में कश्मीर से 370 व 35ए को हटाने की प्रस्ताव रखा गया, उसी समय हरियाणा सरकार में एक और सुधार के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और पीएम नरेन्द्र मोदी के स्टार प्रचारक रॉकी मित्तल ने ऐलान कर दिया था कि 24 घंटे के अंदर इस मसले पर गाना बनाकर दिखाएंगे। अपने वादे के मुताबिक रॉकी मित्तल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उठाए गए इस साहसिक कदम और भारत माता की शान में एक गाना लॉन्च कर चुके हैं। यू ट्यूब और अन्य सोशल मीडिया पर इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है।

रॉकी मित्तल ने बताया कि इस गाने में कश्मीर समस्या से जुड़े हुए सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। इस गाने को सुनने के बाद भारत देश से प्रेम करने वाले हर एक शख्स को गर्व महसूस होगा। चार मिनट के इस गाने में एक तरफ कश्मीर की असल समस्या को दिखाकर यह बताया गया है कि इस निर्णय किस तरह से भारत के लिए फायदेमंद है। कश्मीर में आतंकवाद की समस्या को हल करने के लिए यह फैसला लेना कितना जरुरी था यह इस गाने में दर्शाया गया है। इस गाने में मोदी शाह के साथ ही सरदार बल्लभ भाई पटेल की भूमिका दिखाया गया है। इसके साथ ही पंडित नेहरु, महबूबा मुफ्ती, उमर फारुख को आड़े हाथों लिया गया गया है कि किस तरह से यह पिछले 70 सालों से कश्मीर के नाम पर गंदी राजनीति खेल रहे थे। इनकी राजीनिति के हर पहलू को दिखाया गया है। गाने में आतंकवाद और पाकिस्तान के मुंह पर करारा तमाचा है।



रॉकी मित्तल का कहना है कि 24 घंटे के अंदर इस गाने को जमींन पर उतारना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम था। गाने के बोल तैयार करना, पहाड़ों में जाकर शूटिंग करना और फिर स्टूडियो में घंटो तक फिल्म को फाइनल करना, वो भी चौबीस घंटे में काफी कठिन काम है लेकिन जब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कश्मीर के कैंसर यानि 370 को खत्म करने जैसा कठिन काम कर सकते हैं तो गाना बनाना तो बस दिन रात की मेहनत ही है। मेरी टीम ने पूरी रात जागते हुए इस गाने को कंपलीट किया। इसके लिए मेरी टीम बधाई की पात्र है। रॉकी मित्तल का कहना है कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह गाना पूरे देश में धूम मचाएगा और लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों में यह गाना एक बड़ी मिसाल भी कायम करेगा। बरहाल यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर यह काफी पसंद किया जा रहा है।
गाने के बोल:
मोदी -शाह की जोड़ी को करता हिंदुस्तान सैल्यूट,370-35ए को कर दिया नेस्तनाबूद,
ना रहे कश्मीर का फंडा, लहराए भारत में एक झंडा, कांग्रेस के पापों पे, चल गया मोदी शाह का डंडा,पटेल बने मोदी शाह ने, अब खत्म की सब छूट
कश्मीर को ऐसा बांटा, पड़ गया आतंकवाद पे चांटा,उड़े महबूबा उमर के तोते, जब मोदी शाह ने डांटा,नेहरु के कश्मीर के कलंक का खत्म हुआ वजूद
होगा भारत का संविधान, बढ़ेगी भारत मां की शान,भारत की जनसंख्या पर, होगा जल्दी अब फरमान,रॉकी मित्तल कहे अब पाक के कमरिया टूट

Related posts

फरीदाबाद: शिकायतों के समाधान के लिए अलग-अलग काउंटरों पर पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: एसवाईएल पर पंजाब की मान सरकार को अपनी हठ छोड़नी होगी: राम बिलास शर्मा

Ajit Sinha

खनन माफिया और सत्ता में बैठे लोग मिलकर प्रदेश को लूट रहे – दीपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha
error: Content is protected !!