Athrav – Online News Portal
हरियाणा

जल शक्ति अभियान:गांवों में पानी की निकासी के लिए बनी नालियों को तालाबों से जोड़ा जाए: डीसी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल: उपायुक्त यशपाल ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल शक्ति अभियान के तहत सभी गांवों में पानी की निकासी के लिए बनी नालियों को तालाबों से जोड़ा जाए तथा गांवों में थ्री पोण्ड सिस्टम की प्रणाली लागू हो ताकि पानी को स्वच्छ बनाने के बाद उसका खेती जैसे कार्यों में पुन: उपयोग संभव हो पाए।



उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में अभियान के तहत हुए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला वन अधिकारी पौधारोपण से संबंधित पूरा विवरण उपलब्ध करवाएं। इस अभियान के तहत जो भी अधिकारी काम कर रहा है वह उस स्थान का पहले व बाद का फोटो या विडियो जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कई विभागों के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। अत: इन लक्ष्यों को तय समय पर पूरा किया जाए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश आशिमा सांगवान, उपमंडल अधिकारी (ना.) होडल वत्सल वशिष्ठï, उपमंडल अधिकारी (ना.) हथीन अलका चौधरी, उपमंडल अधिकारी (ना.) पलवल जितेंद्र, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

कुख्यात व 50000 के इनामी बदमशा विकास को किया गिरफ्तार, संदीप उर्फ़ काला को पुलिस हिरासत से भगाने का हैं आरोप। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद : जींद में भाजपा के राष्टीय अमित शाह की होने वाली रैली का जो विरोध करेगा, के बारे में गृह सचिव और डीजीपी ने क्या कहां सुनिए इस वीडियो में

Ajit Sinha

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 74वें गणतंत्र दिवस पर जगाधरी में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Ajit Sinha
error: Content is protected !!