Athrav – Online News Portal
हरियाणा

इंडियन एयरफोर्स के एएन-32 विमान दुर्घटना: आशीष ने बहुत छोटी सी उम्र में अपनी काबिलियत की छाप छोड़ी है. सीएम

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:इंडियन एयरफोर्स के एएन-32 विमान दुर्घटना में जिला के गांव दीघोट निवासी लेफ्टिनेंट पायलट आशीष तंवर की मृत्यु की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल आज सेक्टर-2 स्थित उनके निवास स्थान पर पहुंचे तथा परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार परिजनों के साथ है। आशीष ने बहुत छोटी सी उम्र में अपनी काबिलियत की छाप छोड़ी है। ऐसे होनहार युवा की अचानक मृत्यु से देश व प्रदेश को जो क्षति हुई, उसकी भरपाई करना मुश्किल है।



इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, उपायुक्त यशपाल व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजरानिया भी मौजूद थे। बता दें कि इंडियन एयरपोर्स के एएन 32 विमान ने असम के जोरहाट से अरूणाचल के मेनचुका के लिए तीन जून को उड़ान भरी थी, जिसका करीब आधे घंटे बाद ही संपर्क टूट गया था। विमान में पलवल निवासी आशीष तंवर सहित 13 जवान सवार थे। 13 जून को सर्च अभियान दल ने विमान तक पहुंचकर सभी 13 जवानों की मृत्यु होने की पुष्टि कर दी थी।
उनके परिवार में धर्मपत्नी संध्या पिता राधेलाल, माता सरोज, बहन अंजूला तंवर हैं।

Related posts

हरियाणा राज्य के 23 हजार से अधिक नम्बरदारों को ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत कवर करने का निर्णय

Ajit Sinha

’ऑपरेशन आक्रमण-4‘ हरियाणा पुलिस का बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन,7100 जवानों ने की रेड

Ajit Sinha

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 29 जनवरी को गोहाना में लोकसभा स्तरीय रैली

Ajit Sinha
error: Content is protected !!