Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

शहर के दिग्गजों ने आज सबसे पहले पूरे परिवार के साथ वोट डाला, लोगों को प्रेरित किया जमकर वोट करे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : लोकसभा चुनाव में सबसे पहला वोट केंद्रीय राज्य मंत्री एंव भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर ने आज प्रात 7 बजे सेक्टर -28 स्थित डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल के बूथ पर अपने पूरे परिवार सहित वोट डाला। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी निर्मला ,उनके बेटे व नगर निगम के वरिष्ठ उप -महापौर देवेंद्र चौधरी, पुत्र वधु सुलेखा, उत्कर्ष चौधरी मौजूद थे। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना अपने परिवार समेत आज सुबह 9 बजे सेक्टर -16 स्थित नेहरू कॉलेज में बूथ पर वोट डाला। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी ममता भड़ाना, उनकी बेटी एकता भड़ाना, बेटा अर्जुन भड़ाना मौजूद थे।

इसके अतिरक्त वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने अपने पूरे परिवार के साथ ओल्ड फरीदाबाद के अनाज मंडी स्थित सरकारी स्कूल के बूथ में वोट डाला। आज हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल , बल्लभगढ़ के भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा,भाजपा जिला अध्य्क्ष गोपाल शर्मा , चेयरमेन अजय गौड़, तिगांव से भाजपा नेता राजेश नागर ,कांग्रेस विधायक ललित नागर ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला।

इसके अलावा फिल्म अभिनेता शिवा कुमार,ग्रीन फिल्ड कालोनी प्रॉपर्टी एंव बिल्डर एसोसिएशन के प्रधान आकाश गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी अतिका गुप्ता व उमा शंकर गर्ग ने भी अपने पूरे परिवार सहित वोट डाला



इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी मंजू सिंगला,बेटा नितिन सिंगला,पुत्र वधु खुशबु सिंगला, इसके बाद कैलाश सिंगला,गौरव सिंगला, नमिता सिंगला, सैफाली सिंगला , अजय सिंगला, विजय कुमार, संजय सिंगला,संजय कुमार मौजूद थे। इसके अलावा ग्रीन फिल्ड कालोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने भी पूरे परिवार के साथ बूथ न. 189 एसओएस बाल ग्राम में वोट डाला।

इस वक़्त उनके साथ उनकी धर्मपत्नी किरण भड़ाना, पुत्र विवेक भड़ाना,पुत्र वधु रश्मि,पुत्र सुमित, पुत्र वधु स्वाति, पुत्र अंकुर व प्रवेश मौजूद थे। इन दौरान भाजपा प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर व कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना व इन दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों ने लोगों को प्रेरित किया की लोग इस लोकतंत्र के महापर्व के हिस्सा बने और जमकर वोट करे और एक मजबूत सरकार बनाए देश की उन्नति के लिए।

Related posts

फरीदाबाद : वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का आरडब्लयूए गुलमेहर रेजीडेन्सी ने किया जोरदार स्वागत

Ajit Sinha

देश सेवा के लिए भाजपा सबसे बेहतर और बड़ा मंच: ओम प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

प्रांजल दहिया के साथ झूमे सूरजकुंड मेले में आए दर्शक, हरियाणवी कलाकार रेणुका पवार के गानों ने बाँधा समां

Ajit Sinha
error: Content is protected !!