Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ईवीएम ,बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट मशीनों का द्वितीय सप्लीमेंट रैण्डेमाइजेशन आनॅ लाईन किया गया ।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में वीरवार को सायं चुनाव पर्यवेक्षक जनरल संजय कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी व पलवल के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनीराम शर्मा की मौजूदगी में लोकसभा क्षेत्र के पलवल जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम ,बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट मशीनों का द्वितीय सप्लीमेंट रैण्डेमाइजेशन आनॅ लाईन किया गया ।यह रैण्डेमाइजेशन राजनीतिक दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया ।



इस दौरान उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम श्रीमती बैलीना,पलवल जिला की उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं सीटीएम श्रीमती आशिमा सांगवान,डीआईओ एलएन मित्तल व चुनाव तहसीलदार दिनेश कुमार, जूनियर प्रोग्रामर अरूण कुमार सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधि तथा ईवीएम रैण्डेमाइजेशन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार ने आनॅ लाईन ईवीएम रैण्डेमाइजेशन करने पूर्व ईसीएम,बैलेट यूनिट,कंट्रोल यूनिट,वीवीपैट मशीन के बारे विस्तार पूर्वक बताया,उन्होंने कहा कि ईवीएम रैण्डेमाइजेशन से पूर्व किसी को भी यह जानकारी नहीं होती कि कौन सी ईवीएम किस बूथ पर लगाई जाएगी। चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर पलवल जिला के विधानसभा क्षेत्रों की दो और तीन बार ईवीएम रैण्डेमाइजेशन करके आनॅ लाईन दिखाया गया । उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम का रैण्डेमाइजेशन किया गया ,ताकि मतदाताओं की जरूरत अनुसार तथा किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रभावित ना हो।

Related posts

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा व उपायुक्त विक्रम सिंह ने लिया मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों का जायजा

Ajit Sinha

तेज रफ़्तार हौंडा अमज़ो कार ने चारपाई पर सो रहे दो नाना और नाती को कुचला, मौत, देखिए इस वीडियो में

Ajit Sinha

फरीदाबाद के थाना खेड़ीपुल इलाके में एक गूंगी व नाबालिग लड़की के साथ रेप, 50 वर्षीय आरोपित गिरफ्तार।  

Ajit Sinha
//taucaphoful.net/4/2220576
error: Content is protected !!