अजीत सिन्हा की रिपोर्टफरीदाबाद : गणतंत्र दिवस आज सेक्टर -29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के हनुमान पार्क में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस आयोजित कार्यक्रम में छोटे -छोटे बच्चों ने देशभक्ति के गीतों के ऊपर बेहतरीन डाँस प्रस्तुत किया,साथ में सेक्टर 29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के बच्चों के साथ -साथ स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया। एस॰ओ॰एस॰ स्कूल के छात्रों ने इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान पर नाटक करके लोगों को जागरूक किया ।
कार्यक्रम के साथ साथ मशहूर जादूगर विल्सन ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में तिगाव के विधायक ललित नागर, सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी, पार्षद पति विनोद भाटी, मिर्ज़ापुर के सरपंच महिपाल यादव, हरियाणा पुलिस के ट्रेफिक ताऊ विरेंद्र, सेक्टर 28 पुलिस चौंकी से धर्मवीर व मनोज , रिटार्यड कर्नल अनिता भट,वैश्य समाज से बी. आर. सिंगला , फ़रीदाबाद कनफ़ेडरेशन के सुबोध नागपाल,हुडा एसोशिएशन से एस.पी चौधरी,नारायण सिंह,विरदी,हेमराज, नारी सेवा समिति से पार्वती व उनकी टीम के सदस्य उपस्थित थे ।आरडब्लूए के प्रधान जगजीत सिंह व टीम के सदस्य सचिन, दीपक यादव, सुनील, गुलशन, मनीष ,विकास, उपेन्द्र सिंह ,अशोक खुराना ,मुकेश,श्याम डबराल ,नीरज,शैली,जोश,महिबालन,नारंग, सुरेंद्र रावत ने आए हुए सभी अतिथिगण का स्वागत किया । कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को गिफ़्ट भेंट कर सम्मानित किया व लोगों को मिठाई देकर प्रसाद स्वरूप वितरण किया । सेक्टर के लोगों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकी लोगो में भाईचारा व देश के प्रति सच्ची भावना जागती है । इस कार्यक्रम में सेक्टर से काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

