Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में भाजपा छोड़ महिला शक्ति ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा,आप पर भरोसा जताया।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आप नेता धर्मबीर भड़ाना के नेतृत्व में भाजपा छोड़ महिला शक्ति ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। भड़ाना ने कहा कि महिला शक्ति के जुडऩे से पार्टी को मजबूती मिलेगी और पार्टी प्रदेश में परचम लहराएगी। भाजपा छोड़ आप का दामन थामने वाली शालिनी खत्री, संतोष अरोड़ा,रेखा एसजीएम नगर ने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की नीतियों एवं उनकी कार्यशैली  से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर कार्य कर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में केवल कुछ लोगों की तानाशाही और पूरी तरह अफसरशाही हावी है। आम कार्यकर्ताओं की कहीं कोई सुनवाई नहीं है। न तो अधिकारी ही कार्यकर्ताओं को तवज्जो देते हैं और न ही पार्टी पदाधिकारी ही।


उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विकास कार्य किए हैं, उससे साफ जाहिर है अगर प्रदेश की जनता ने उनको सत्ता सौंपी तो हरियाणा की कायापलट कर देंगे। इस मौके पर बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि महिला शक्ति ने पार्टी को मजबूती प्रदान की और इनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। क्योंकि केवल आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है,जहां गरीब, कमजोर व छोटे से छोटे कार्यकर्ता को तवज्जो दी जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी का सूपडा साफ होने वाला है और प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द के नेतृत्व में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। भडाना ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का टूट का सिलसिला जारी है और लोग पूरी तरह से पार्टी की नीतियां से तंग आ चुके हैं। धर्मबीर भडाना ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश में आती है तो दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में लोगों को बिजली हाफ और पानी माफ दिया जाएगा। शिक्षा एवं स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और आमजन एवं गरीबों कीपूरी सुनवाई होगी। इस मौके एडवोकेट डी एस चावला, राजू गांधी, अक्कू इंटरनेशनल, एम डी शर्मा, निरंकार सिंह आदि मौजूद थे।

Related posts

80 हजार विद्यार्थियों का मूल्यांकन करेगा श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय

Ajit Sinha

फरीदाबाद : सात साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए एक शख्स को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, गिरफ्तार।

Ajit Sinha

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने आज चार कार्यकारी अभियंताओं के तुरंत प्रभाव से तबादले किए हैं-लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x