अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की साइबर थानों की टीम द्वारा साइबर ठगों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। एक ऐसे ही 49 लाख 50 हजार की ठगी के मामले में विदेशी धरती पर छिपे एक शातिर आरोपित को साइबर थाना सेंट्रल व एनआईटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर, उसे ढूंढकर काबू करने में सफलता हासिल की है।पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर- 21 D, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने 5 जुलाई 2024 को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके साथ शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 49 लाख 50 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड हुआ था, जिस शिकायत पर थाना साइबर एनआईटी में धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

आरोपित वीरेंद्र निवासी रोहतक ने अपनी जमानत की एवज में शिकायतकर्ता के साथ समझौते के नाम पर एक फर्जी डिमांड ड्राफ्ट देकर जमानत ले ली और उसके बाद फरार हो गया। जिस संबंध में आरोपित का दोबारा गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। घटनाक्रम में आगे कार्रवाई करते हुए साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह व उप निरीक्षक चेतन ने आरोपित बारे अहम सबूत जुटाए गए , जिनके आधार साइबर थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर विमल , सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र व मुख्य सिपाही मनोज की एक स्पेशल टीम नेपाल गई, जहां पर इस टीम ने कई दिनों तक स्मार्ट तकनीकी और चौकस कार्य करते हुए आरोपित वीरेंद्र को ढूंढ निकालकर काबू किया। आरोपित के संबंध में भारतीय दूतावास नेपाल काठमांडू से आवश्यक कार्रवाई के बाद 28.01.2026 को उसे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां से साइबर थाना एनआईटीकी टीम द्वारा आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपित को नीमका जेल फरीदाबाद में बंद कराया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

